रघुवंश बाबु मुसीबत के इस घड़ी में आपके समर्थन का शिक्षक समाज सदा आभारी रहेगा। आप हमारे मंच पर आए, हमारा हौसला बढ़ गया।
आपसे आग्रह करता हूँ कि बिहार सरकार के किंगमेकर लालू प्रसाद को अपने छोटे भाई नीतीश जी से मिलकर हमारी माँगो पर यथाशीघ्र विचार करने हेतु दबाब बनाएं। पूर्व के आंदोलन में लालू जी(जब सत्ता में नही थे) हमारे पक्ष में सरकार को खूब हमारी माँगे( 9300 वाला स्केल ) पूरी करने को बोल रहे थे। अफ़सोस कि अब जब सत्ता की चाबी शिक्षकों के अपार समर्थन से उनके हाथ है तो चुप्पी क्यों साध रहे हैं??????


आपसे आग्रह करता हूँ कि बिहार सरकार के किंगमेकर लालू प्रसाद को अपने छोटे भाई नीतीश जी से मिलकर हमारी माँगो पर यथाशीघ्र विचार करने हेतु दबाब बनाएं। पूर्व के आंदोलन में लालू जी(जब सत्ता में नही थे) हमारे पक्ष में सरकार को खूब हमारी माँगे( 9300 वाला स्केल ) पूरी करने को बोल रहे थे। अफ़सोस कि अब जब सत्ता की चाबी शिक्षकों के अपार समर्थन से उनके हाथ है तो चुप्पी क्यों साध रहे हैं??????

