--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

4.5 लाख शिक्षकों के मान-सम्मान के लिये 1 अप्रैल 2017 से सभी संघ मिलकर आंदोलन का करे शंखनाद

सभी आम शिक्षकों का विचार यह है की 1अप्रैल 2017 से सभी संघ मिलकर आंदोलन का शंखनाद करे ।पर कुछ संगठन अभी भी इस तिथि पर आंदोलन के लिये तैयार नही हो रहे है । अभी इन्टरमिडीयेट की कॉपी का मूल्यांकन का कार्य बाधित है ।

अभी दो संगठन Bpnpss और Tsunss पटना में अनशन पर है ।फ़िर 29 को Pss का धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम । BSTA ने 1 अप्रैल से मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को बाधित करने की घोषणा कर चुकी है ।
अभी गेंद हमारे पाले में है । पिछले चार दिनों के अंदर दो-दो बार लाठी चार्ज की घटना से सभी शिक्षकों में उबाल सा आ गया है ।हथौरा गरम है चोट मारने की देर है ।यही उपयुक्त समय है सभी संघों को एकसाथ मिलकर सरकार पर वार करने का।सभी संघ मिलकर सरकार पर #SWSP के लिये चौतरफा दबाव बनाये ।एक संगठन कोर्ट के फैसले का हवाला देकर 17 अप्रैल से आंदोलन में आने की बात कह रहा है जो हमारी समझ में साँप निकल जाने पर लाठी पीटने के जैसा है ।
एकला चलो की नीति से किसी का भला नही होनेवाला ।चाहे वह STET TET 2003 2005 2006 2007 में किसी रीति नीति से बहाल शिक्षक हो सब हमारे भाई बंधु ही है ।मूल रुप से सभी शिक्षक ही है ।एक के शरीर पर लाठी का प्रहार प्रदेश के सभी 4-4.5 शिक्षकों पर प्रहार है ।
अतः आप सभी #शिक्षक_संगठनों के शीर्ष नेतृत्व से करबद्ध निवेदन है की यथाशीघ्र आपलोग 4.5 लाख शिक्षकों के मान-सम्मान के लिये एक मंच से आंदोलन का शंखनाद करे ।
समय की यही माँग है ।
मुकेश गुप्ता
आम शिक्षक
शिक्षक चौपाल

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();