अभी अभी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बड़े भाई आनंद मिश्रा जी से बात हुई।
आज TSUNSS द्वारा प्रस्तावित बैठक में ट्रेन छूट जाने के कारण आनंद जी शामिल नही हो पाए।
साथ ही वो बाइक चलाने की स्थिति में नही थे।
TSUNSS द्वारा बैठक के बुलावा का जो पोस्ट आया था उसमें साफ़ शब्दो में लिखा था कि 2015 के आंदोलन में जो संघ शामिल था उसे ही आज बैठक में आना है। इसका सीधा मतलब ये हुआ की TSS को आज की बैठक से अलग रखा गया। अब इसका क्या मतलब निकाला जाए। TET शिक्षक साथियों इसी के कारण आज बैठक में TSS शामिल नही हो सका।
फिर भी साथियों शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए कल TSS धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।
कोशिश रहेगा की एक लिखित मांग पत्र तैयार कर आंदोलन की शुरुआत पारदर्शिता के साथ किया जाय।
बड़े भाई आनंद जी ने साफ शब्दों में कहा कि कल वो पटना आकर आगामी रणनीति पर धरना स्थल पर बैठे नेतृवकर्ता से बात करेंगे। और जो भी निर्णय होगा उसमे पूर्ण भागीदारी परिवर्तनकारी शिक्षक संघ निभाएगी। TSS के तरफ से मैंने उनके विचार पर सहमति दी। एवं एक मंच से किसी भी आंदोलन की रूप रेखा पर TSS की पूर्ण भागीदारी होगी इस के लिए उन्हें भरोसा दिया।
कल बैठक में कोशिश होगा की एक साझा मांग पत्र तैयार कर आंदोलन की रूप रेखा पर विचार किया जाय।
साथियों कल महासंघ का भी बैठक प्रस्तावित है। उम्मीद है कल शिक्षक हित में सभी संघ के नेतृत्वकर्ता साझा मंच पर आने के लिए अपनी सहमति देंगे।
वर्तमान स्थिति में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं TSS(TET शिक्षक संघ) किसी भी आंदोलन की रूप रेखा में इस तानाशाही सरकार से लड़ने के लिए तैयार है।
एवं जो भी शिक्षक हित में निर्णय होगा हम उसका स्वागत करते है।
आपका साथी
चन्दन पटेल
प्रदेश महासचिव
TSS(TET शिक्षक संघ)
आज TSUNSS द्वारा प्रस्तावित बैठक में ट्रेन छूट जाने के कारण आनंद जी शामिल नही हो पाए।
साथ ही वो बाइक चलाने की स्थिति में नही थे।
TSUNSS द्वारा बैठक के बुलावा का जो पोस्ट आया था उसमें साफ़ शब्दो में लिखा था कि 2015 के आंदोलन में जो संघ शामिल था उसे ही आज बैठक में आना है। इसका सीधा मतलब ये हुआ की TSS को आज की बैठक से अलग रखा गया। अब इसका क्या मतलब निकाला जाए। TET शिक्षक साथियों इसी के कारण आज बैठक में TSS शामिल नही हो सका।
फिर भी साथियों शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए कल TSS धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।
कोशिश रहेगा की एक लिखित मांग पत्र तैयार कर आंदोलन की शुरुआत पारदर्शिता के साथ किया जाय।
बड़े भाई आनंद जी ने साफ शब्दों में कहा कि कल वो पटना आकर आगामी रणनीति पर धरना स्थल पर बैठे नेतृवकर्ता से बात करेंगे। और जो भी निर्णय होगा उसमे पूर्ण भागीदारी परिवर्तनकारी शिक्षक संघ निभाएगी। TSS के तरफ से मैंने उनके विचार पर सहमति दी। एवं एक मंच से किसी भी आंदोलन की रूप रेखा पर TSS की पूर्ण भागीदारी होगी इस के लिए उन्हें भरोसा दिया।
कल बैठक में कोशिश होगा की एक साझा मांग पत्र तैयार कर आंदोलन की रूप रेखा पर विचार किया जाय।
साथियों कल महासंघ का भी बैठक प्रस्तावित है। उम्मीद है कल शिक्षक हित में सभी संघ के नेतृत्वकर्ता साझा मंच पर आने के लिए अपनी सहमति देंगे।
वर्तमान स्थिति में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं TSS(TET शिक्षक संघ) किसी भी आंदोलन की रूप रेखा में इस तानाशाही सरकार से लड़ने के लिए तैयार है।
एवं जो भी शिक्षक हित में निर्णय होगा हम उसका स्वागत करते है।
आपका साथी
चन्दन पटेल
प्रदेश महासचिव
TSS(TET शिक्षक संघ)