जगदीशपुर : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित
शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सभी नियोजित शिक्षकों ने कक्षा एक
से आठ तक के छात्रों के वार्षिक परीक्षा की कॉपी का संकुल स्तर पर होनेवाले
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक
शिक्षक संघ के शिक्षकों ने स्वयं को मूल्यांकन कार्य से अलग करते हुए
अधिकतर शिक्षक आंदोलन में सम्मिलित होने पटना रवाना हो गये. परीक्षा
मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से आठ अप्रैल तक निर्धारित है.
हालांकि इसमें अधिकतर नियोजित शिक्षक ही हैं इसलिए उनके द्वारा
मूल्यांकन कार्य बहिष्कार करने से कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
सोमवार को कुछ संकुलों में दोपहर तक मूल्यांकन कार्य किया गया, लेकिन
नियोजित शिक्षकों के बहिष्कार के बाद मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से ठप हो
गया. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव राजकिशोर ठाकुर ने बताया कि
सभी शिक्षक संघों को मिल कर इस मामले में कदम उठाना चाहिये ताकि इसका
सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र यादव ने
कहा कि शिक्षकों के बहिष्कार के बाद मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ है. अब
उच्चाधिकारी के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सुलतानगंज प्रतिनिधि के अनुसार सुलतानगंज में सोमवार को नियोजित
शिक्षकों ने वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. कार्यकारिणी
अध्यक्ष शशिकांत मंडल ने बीइओ को बहिष्कार को लेकर लिखित आवेदन दिया है.
उन्होंने बताया कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा समान
कार्य के लिए, समान वेतन सहित 17 सूत्री मांग को लेकर विधानसभा घेराव के
दौरान सरकार के द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश कमेटी के
आह्वान पर सुलतानगंज में सभी संकुल संसाधन केंद्र पर वर्ग एक से आठ तक
वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. मौके शिक्षक उदय कुमार,
राकेश, राणा कुमार शास्त्री, राहुल कुमार राजहंस, देवव्रत, मनोज, प्रभाकर,
मृत्युंजय, अविनाश, कौशल आदि ने कई संकुलों में भ्रमण कर बहिष्कार कार्य को
लेकर शिक्षकों से अपील की.
शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के 12 संकुलों
में मंगलवार से प्रारंभ होने वाले मूल्यांकन कार्य का नियोजित शिक्षकों ने
बहिष्कार कर दिया. मूल्यांकन कक्षा एक से आठ के छात्रों की होनी थी.
मूल्यांकन कार्य में नियमित शिक्षकों को भी शामिल होने पर अवरोध किया गया.
नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर अड़े हैं. बीइओ
रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि मूल्यांकन बाधित रहा, सूचना डीपीओ को भेजी गयी
है.
नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के छह सीआरसी में प्रारंभिक
शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने
मूल्यांकन का बहिष्कार किया .राजू पासवान, सदय कुमार पोद्दार, कुमार
बिवेकानंद सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि सरकार समान काम का समान वेतन नहीं
लागू करेगी तब तक शिक्षकों द्वारा पूरे बिहार में नगर प्रारंभिक पंचायत
शिक्षक संघ का आंदोलन अनवरत रहेगा. पटना में धरना-प्रदर्शन में जत्थे के
रूप में प्रत्येक दिन शिक्षक पटना पहुंच सहयोग करेंगे.