--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार सरकार ने उजागर किया अपने दोगले चरित्र को : आचार्य रवि

आज जिस तरह बिहार सरकार ने अपने दोगले चरित्र को को उजागर किया है ।कलमकारों पर लाठियों से प्रहार किया है ।वह नितीश कुमार के शिक्षक विरोधी छवि को मजबूत बनाने का कार्य किया है ।दर्जनों शिक्षक बंधुओं को घायल करके जो कलंक नितीश पर लगा है वो कभी साफ़ नही होगा ।।
इसके घमण्ड को चूर चूर करने के लिए शिक्षक नेताओं को अपने आपस के राग द्वेष को खत्म करना होगा ।
साथियों के खून का बदला अपने एकमात्र माँग को अंजाम तक पहुँचा कर ही पूर्ण होगा ।। अब कुछ दिनों के लिए बैनर और दुकान का मोह त्याग कर इस तानाशाही सरकार के खिलाफ सभी संघों को एकजुट होकर अविलम्ब पूर्ण तालाबंदी की घोषणा एक अप्रैल से करनी होगी ।। शिक्षक चौपाल पूरे प्रदेश के आम शिक्षकों के साथ एक अप्रैल से पूर्ण तालाबंदी की माँग कर रहा है ।आम शिक्षकगण लाठी चार्ज के विरोध में एक अप्रैल से पूर्ण तालाबंदी की घोषणा करते हैं ।कल साथियों से मिलने और एकमात्र मांग समान काम समान वेतन के संयुक्त घोषणा पत्र सबकी सहमति के लिए सभी सक्रीय शिक्षक साथी पटना पहुँचे ।।इतनी भयावह दुर्गति के बाद भी जो संघ एक अप्रैल से हड़ताल की घोषणा पत्र पर हत्साक्षर नही करेंगे समझों आम शिक्षक उनकी दुकान को ध्वस्त कर देंगे ।।आम शिक्षकों के खून पर राजनीति करने वालों को न आम शिक्षक माफ़ करेंगे न ही ईश्वर ।।सभी क्रन्तिकारी शिक्षकों को नमन ।
#एक मात्र विकल्प:- एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में पूर्ण तालाबंदी ।
#कल अंतिम प्रयास उसके बाद केवल नेताजी ही आंदोलन करें ।आम शिक्षक बहिष्कार करेंगे ।
मित्रों आपका खून व्यर्थ नही जायेगा ।
आपका मित्र
आचार्य रवि ।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();