Random-Post

शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

मोतिहारी। मांगों के समर्थन में शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार से कक्षा 1 से 8 तक मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार कर दिया गया। शिक्षकों का मानना है कि सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार मनमानी पर अमादा है। समान काम के लिए समान वेतन उनका हक है।

केसरिया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की केसरिया इकाई ने पटना में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में वर्ग 1 से 8 तक के मूल्यांकन के कार्य का बहिष्कार कर दिया है। वहीं, सरकार को चेतावनी दी है कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग नहीं माना गई तो आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवनीत प्रकाश भारती, सचिव चंदन पांडेय, कोषाध्यक्ष शशि शेखर ¨सह, आलम मोहम्मद, अर¨वद कुमार आदि मौजूद थे।
सुगौली : समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने वर्ग 1 से 8 तक का के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। विरोध प्रदर्शन में प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेश ¨सह, उपाध्यक्ष अभय कुमार ¨सह, कबीर अहमद, ब्रजेश झा, रामाशंकर साह, तबरेज आलम, निलीमा कुमारी, किशन कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर दास, दीपक मिश्र, राजेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, रामाशीष, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे।
बनकटवा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के निर्देश पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रखंड इकाई बनकटवा ने सभी सीआरसी केंद्रों पर वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। ये जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

सिकरहना : टीईटी एसटीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद शंकर के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर मूल्याकंन कार्य का विरोध किया। इनमें उपाध्यक्ष आनंद कुमार, मणिभूषण यादव, हरिपत कुमार, अभिषेक कुमार, केशव कुमार, बब्लम कुमार, ममता कुमारी, सरोज भारती, फरहाना खातून शामिल रहीं। वहीं, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर मूल्यांकन कार्य का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इसमें शिवशंकर राम, रंजीत पंडित, अब्दुर्रहमान, कयूम, निलेश कुमार, नागेंद्र राम, शिवचंद्र राम, शाहिद कुमार, राकेश कुमार, निरंजन कुमार निराला आदि शामिल थे। 

Recent Articles