कॉपी मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को मिलेगा टीए
मधेपुरा। निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में पार्ट वन और पार्ट टू की कॉपी जांच में परीक्षकों को अब नियमानुसार टीए का भुगतान किया जाएगा। विवि शिक्षक संघ के नेताओं ने प्रतिकुलपति डॉ. जेपीएन झा से मिलकर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को नियमानुसार टीए देने की मांग की।
प्रोवीसी डॉ़ झा ने कहा कि 10 केंद्रो पर हुए मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को यात्रा भत्ता के साथ मूल्यांकन की राशि भुगतान करने का फैसला लिया गया। प्रोवीसी से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रो़ सुभाष प्रसाद सिंह, महासचिव डॉ़ अशोक कुमार, उपाध्यक्ष डॉ़ डीएन साह आदि मौजूद थे।
मधेपुरा। निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में पार्ट वन और पार्ट टू की कॉपी जांच में परीक्षकों को अब नियमानुसार टीए का भुगतान किया जाएगा। विवि शिक्षक संघ के नेताओं ने प्रतिकुलपति डॉ. जेपीएन झा से मिलकर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को नियमानुसार टीए देने की मांग की।
प्रोवीसी डॉ़ झा ने कहा कि 10 केंद्रो पर हुए मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को यात्रा भत्ता के साथ मूल्यांकन की राशि भुगतान करने का फैसला लिया गया। प्रोवीसी से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रो़ सुभाष प्रसाद सिंह, महासचिव डॉ़ अशोक कुमार, उपाध्यक्ष डॉ़ डीएन साह आदि मौजूद थे।