Random-Post

स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति के लिए मांगा दिशा निर्देश

हलसी :  शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा ने प्राथमिक शिक्षा के निदेशक को पत्र भेज  कर स्नातक ग्रेड में नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति के दिशा निर्देश की  मांग की है. अपने भेजे पत्र में डीपीओ स्थापना ने कहा कि नियोजित शिक्षकों  की सेवा शर्त तैयार की जा रही है.
सेवा शर्त तैयार होने के बाद नियोजित  शिक्षकों को बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को स्नातक ग्रेड  में प्रोन्नति का कार्य किया जाना है. लेकिन कुछ जिला जैसे सुपौल, नालंदा  आदि द्वारा इस विषयांकित पत्र निकाला गया है. जिसके कारण बिहार पंचायत नगर  प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है.  ऐसी परिस्थिति में  अनुरोध किया गया है कि उपर्युक्त परिपेक्ष्य में अग्रेतर कार्रवाई के लिए  मार्गदर्शन दिया जाये.

Recent Articles