पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना व बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजनाओं के तहत करीब 480 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। स्वीकृति के बाद आवंटन आदेश जारी कर दिया गया है। राशि जल्द ही जिलों को भेज दी जाएंगी।
दोनों योजनाओं का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिल पाएगा, जिनकी कक्षा में उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक होगी। विद्यालयों को 5 फरवरी तक पैसे मिल जाएंगे। छात्र-छात्राओं के खाते में राशि 15 फरवरी तक आरटीजीएस के माध्यम से चली जाएगी।
मुख्यमंत्री बालक और मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना पर कुल 353 करोड़ 82 लाख 62 हजार 300 रुपए खर्च होंगे। इसमें योजना की मॉनिटरिंग पर खर्च होने वाली एक फीसदी राशि 3 करोड़ 50 लाख शामिल है। साइकिल योजना का लाभ नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 लाख 1292 छात्र-छात्राओं को प्रति विद्यार्थी 2500 रुपए के हिसाब से मिलेगा। उधर बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत नौवीं,10वीं,11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली 12 लाख 50 हजार 315 छात्राओं को प्रति छात्रा 1000 रुपए मिलेंगे। पोशाक खुद छात्रा के अभिभावक बनवाएंगे।
पोशाक योजना के लिए 125 करोड़ 3 लाख 15 हजार आवंटित किए गए हैं। इस योजना की मॉनिटरिंग के लिए (एक फीसदी) एक करोड़ पच्चीस हजार एक सौ पचास रुपए अलग से आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर पोशाक योजना पर 126 करोड़ 28 लाख खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। साइकिल और पोशाक योजनाओं का लाभ राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय (उत्क्रमित सहित), अनुदानित एवं प्रस्वीकृत अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय, अंगीभूत, संबद्धता प्राप्त विद्यालय, अनुदानित अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा, संस्कृत एवं वित्तरहित इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को होगा।
वितरण के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन: राशि की स्वीकृति के साथ ही शिक्षा विभाग ने इसके वितरण के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। साइकिल व पोशाक की राशि जिलों से विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) से प्राप्त मांग पत्र के मुताबिक शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा निर्गत की जाएगी। राशि आवंटन के पूर्व डीईओ कार्यालय में योजना का लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति की श्रेणीवार (सामान्य, एससी, एसटी, अन्य) अलग-अलग सूची जमा हो जानी चाहिए।
साइकिल योजना मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के लाभुक : 6,91,082 बालिका साइकिल योजना पर होगा खर्च : 1,72,77,05,000मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना के लाभार्थी : 7,10, 210 मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना पर खर्च : 1, 77, 55, 25,000साइकिल की राशि प्रति विद्यार्थी : 2500 रुपए बालिका पोशाक योजना नौवीं से 12वीं तक बालिका पोशाक की कुल लाभार्थी : 12,50,315 मानिटरिंग समेत इस योजना पर कुल आवंटन : 1,26,28,18,150 नौवीं एवं 10वीं में नियमित अध्ययनरत छात्राएं : 9,73,40611वीं एवं 12वीं में नियमित अध्ययनरत छात्राएं : 2,76,909 पोशाक की राशि प्रति छात्रा : 1000 रुपए
- Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति व ट्रांसफर की सुविधा भी, बन रही नियमावली
- यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (ODL हेतु)
- DISTRICT-WISE - MERIT LIST BETET BSITET STET BIHAR
- मुख्य सचिव ने कहा मिलेगा वेतनमान, सेवा शर्तो में होगा सुधार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दोनों योजनाओं का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिल पाएगा, जिनकी कक्षा में उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक होगी। विद्यालयों को 5 फरवरी तक पैसे मिल जाएंगे। छात्र-छात्राओं के खाते में राशि 15 फरवरी तक आरटीजीएस के माध्यम से चली जाएगी।
मुख्यमंत्री बालक और मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना पर कुल 353 करोड़ 82 लाख 62 हजार 300 रुपए खर्च होंगे। इसमें योजना की मॉनिटरिंग पर खर्च होने वाली एक फीसदी राशि 3 करोड़ 50 लाख शामिल है। साइकिल योजना का लाभ नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 लाख 1292 छात्र-छात्राओं को प्रति विद्यार्थी 2500 रुपए के हिसाब से मिलेगा। उधर बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत नौवीं,10वीं,11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली 12 लाख 50 हजार 315 छात्राओं को प्रति छात्रा 1000 रुपए मिलेंगे। पोशाक खुद छात्रा के अभिभावक बनवाएंगे।
पोशाक योजना के लिए 125 करोड़ 3 लाख 15 हजार आवंटित किए गए हैं। इस योजना की मॉनिटरिंग के लिए (एक फीसदी) एक करोड़ पच्चीस हजार एक सौ पचास रुपए अलग से आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर पोशाक योजना पर 126 करोड़ 28 लाख खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। साइकिल और पोशाक योजनाओं का लाभ राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय (उत्क्रमित सहित), अनुदानित एवं प्रस्वीकृत अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय, अंगीभूत, संबद्धता प्राप्त विद्यालय, अनुदानित अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा, संस्कृत एवं वित्तरहित इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को होगा।
वितरण के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन: राशि की स्वीकृति के साथ ही शिक्षा विभाग ने इसके वितरण के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। साइकिल व पोशाक की राशि जिलों से विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) से प्राप्त मांग पत्र के मुताबिक शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा निर्गत की जाएगी। राशि आवंटन के पूर्व डीईओ कार्यालय में योजना का लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति की श्रेणीवार (सामान्य, एससी, एसटी, अन्य) अलग-अलग सूची जमा हो जानी चाहिए।
साइकिल योजना मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के लाभुक : 6,91,082 बालिका साइकिल योजना पर होगा खर्च : 1,72,77,05,000मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना के लाभार्थी : 7,10, 210 मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना पर खर्च : 1, 77, 55, 25,000साइकिल की राशि प्रति विद्यार्थी : 2500 रुपए बालिका पोशाक योजना नौवीं से 12वीं तक बालिका पोशाक की कुल लाभार्थी : 12,50,315 मानिटरिंग समेत इस योजना पर कुल आवंटन : 1,26,28,18,150 नौवीं एवं 10वीं में नियमित अध्ययनरत छात्राएं : 9,73,40611वीं एवं 12वीं में नियमित अध्ययनरत छात्राएं : 2,76,909 पोशाक की राशि प्रति छात्रा : 1000 रुपए
- नियोजित शिक्षकों की सूचि website पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी
- List of DIET in Bihar
- नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर अफवाहों का दौर जारी , सभी नियोजित शिक्षक परेशान , रहे सावधान !
- वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates