; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

मांगों को लेकर न्यायालय जाएंगे शिक्षक

मुंगेर। अनुकंपा शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को स्थानीय प्राथमिक शिक्षक भवन में जिलाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मृतक के आश्रितों के वेतन व सरकार की मनमानी पर अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
मौके पर उपाध्यक्ष मो. सरफराज आलम, निरंजन कुमार निखिल, मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार पंकज, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार सिह, संजीव पाठक, राजीव रंजन ¨सह, आदि मौजूद थे। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की मनमानी के कारण हम लोगों का नियोजन तिथि को नियुक्ति तिथि मानते हुए अंतर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण से हम सभी शिक्षकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर सरकार इस मामले को जल्द-जल्द से हल नहीं करती है तो संघ बाध्य होकर अपनी मांगों को लेकर न्यायालय के शरण में जाएंगे। बैठक में सूरज कुमार, गुणसागर कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुमीत कुमार व संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

UPTET news