Random-Post

Result Scam: पेशी के बाद 25 तक जेल भेजा गया बच्चा राय

पटना [वेब डेस्क] । रिजल्ट घोटाले के किंगपिन के रूप में चिह्नित विशुन राय महाविद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा बाबू को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसे 25 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अवकाश के बावजूद उसे आज देर शाम पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया था। अदालत के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

शनिवार को गिरफ्तार दो और लोगों, संजीव झा और अजीत शक्तिमान को भी बच्चा राय के साथ ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नियमानुसार 24 घंटे के भीतर इनकी कोर्ट में पेशी जरूरी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एकाध दिन में पुलिस उसे रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में देगी।

इस बीच बच्चा की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले की जांच ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। पटना में पूछताछ के दौरान बच्चा राय ने जो जो जानकारी दी है उसके मुताबिक पुलिस की छापेमारी चलने की सूचना है।

शनिवार की रात पटना एसआईटी ने बच्चा राय से हुई पूछताछ के आधार पर कॉलेज के एक कमरे से दस लाख रुपये व कई कागजात बरामद किए हैं। इधर लगभग 24 घंटे तक पूछताछ के बाद एसआईटी ने वैशाली डीईओ को छोड़ दिया है।

मालूम हो कि शनिवार की दोपहर घंटों चले हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद बच्चा राय सरेंडर करने भगवानपुर स्थित कॉलेज पहुंचा था। पुलिस ने उसे कॉलेज गेट पर ही गिरफ्तार कर पटना ले गई थी। उससे हुई पूछताछ के बाद एसआईटी की टीम ने शनिवार की रात विशुन राय कॉलेज, बच्चा राय के घर के अलावे हाजीपुर में भी कई जगहों पर छापामारी की।

इस दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने यहां से घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। दस्तावेज में घोटाले से जुड़े कई रहस्यों के साथ लेन-देन से जुड़े कागजात भी शामिल हैं।

बच्चा की गिरफ्तारी से मची खलबली

बच्चा राय को गिरफ्त में ले एसआईटी जहां अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं दूसरी ओर उसकी गिरफ्तारी ने राजधानी पटना से लेकर वैशाली जिले के राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारे में खलबली मचा दी है। एसआईटी की पूछताछ में जैसे-जैसे बच्चा अपने मददगारों के नाम व घोटाले के रहस्य को उजागर करेगा, वैसे-वैसे एसआईटी की कार्रवाई तेज होती चली जाएगी।

शनिवार की रात भी एसआईटी व स्थानीय पुलिस की टीम ने हाजीपुर, भगवानपुर समेत कई जगहों पर छापामारी कर कई कागजातों को जब्त किया है। एसआईटी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दो दिनों तक दस्तावेजों को खंगालने, डीईओ को हिरासत में लेने व कई कागजातों की मांग करने से जहां जिला शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है।

वहीं इंटर परीक्षा के संचालन में किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने वाले विभागों के कर्मियों व अधिकारियों में भी बेचैनी देखी जा रही है। कई शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी बच्चा राय की गिरफ्तारी को लेकर खासे परेशान नजर आ रहे हैं।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles