Random-Post

शिक्षकों ने किया चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद

नालंदा। बिहार राज्य प्रारंभिक संघ की जिलास्तरीय बैठक जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश संगठन प्रतिनिधि शिशिर कुमार पांडेय भी उपस्थित थे। शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रदेश संगठन प्रतिनिधि को जिले की समस्याओं से अवगत कराया।
पांडेय ने बताया कि राज्य भर के शिक्षक समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसमें सेवाशर्त, वेतन भुगतान, अप्रशिक्षित शिक्षकों केा ग्रेड पे के साथ एक मुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था, प्रशिक्षित शिक्षकों की दो वर्षाें की सेवा वाध्यता, दक्षता परीक्षा का केन्द्र जिलों में बनाए जाने, निगरानी के नाम पर शिक्षकों का शोषण, 125 फीसद महंगाई भत्ता का स्प्ष्ट निर्देश आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि फरवरी से वेतन बकाया होने से शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या मुंह बाये खड़ी है। बैठक में सत्यनारायण प्रसाद, राजीव रंजन, रौशन कुमार, रंजीत कुमार, सनोज कुमार, फणीभूषण कुमार, रामाधीन प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार विद्यार्थी, उपेन्द्र प्रसाद, सुभाष कुमार, अखिलेश्वर मिश्र, अवधेश कुमार, राजेश चन्द्रा, अभिषेक कुमार पांडेय आदि शामिल थे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles