Random-Post

Operation Clean : 228 प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों की होगी जांच

पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाले के बाद बोर्ड में बड़े पैमाने पर फेरबदल की कार्रवाई शुरू की गई है। साथ ही शिक्षा विभाग ने राज्य में आपरेशन क्लीन शुरू किया है। इसके तहत शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राज्य में संचालित 228 प्राइवेट ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल कुमार ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कुलसचिवों को अपने अधीन सम्बद्ध प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच करने का निर्देश दिया है। सभी डीएम व एसपी को भी इन कॉलेजों की भौतिक जांच करने का आदेश दिया जा रहा है। इन कॉलेजों को टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स चलाने की मान्यता एआइसीटीई देती है।

शिक्षकों का लिया जाएगा आधार कार्ड

सरकार को शिकायत मिली है कि अधिकांश प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में केवल नामांकन और परीक्षा तथा डिग्री वितरण हो रहा है। बदले में मनमानी राशि वसूली जा रही है। एक ही शिक्षक कई कॉलेजों में लेक्चर बने बैठे हैं। इसपर रोक लगाने के लिए शिक्षा मंत्री ने सभी कॉलेजों में नियुक्त शिक्षकों का आधार कार्ड जमा कराने का आदेश दिया है।

इन पांच चेक प्वाइंट्स पर होगी जांच

शिक्षा मंत्री ने पांच चेक प्वाइंट्स पर इन कॉलेजों की जांच का आदेश दिया है। डीएम या एसपी अथवा विश्वविद्यालय की रिपोर्ट यदि मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई तो कॉलेजों की सम्बद्धता रद की जा सकती है। ये ये हैं...

- नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया

- शिक्षकों की संख्या और उनकी अर्हता

- पढ़ाई

- वर्ग कक्ष

- लाइब्रेरी समेत अन्य शिक्षण सुविधाएं

कोचिंग संस्थानों की भी होगी जांच

शिक्षा विभाग ने ऑपरेशन क्लीन के तहत सम्बद्ध डिग्री व सम्बद्ध इंटर कॉलेजों की जांच का भी फैसला किया है। इन कॉलेजों में सरकार से अनुदान के नाम पर बड़े पैमाने पर उचित-अनुचित का खेल चल रहा है। इसके बाद कोचिंग संस्थानों की जांच होगी तथा राज्य में लागू कोचिंग पॉलिसी के तहत नकेल कसी जाएगी।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles