नियमित शिक्षकों को मिला 33 विद्यालयों का प्रभार

संसू, नवहट्टा (सहरसा): सरकार के निर्णयानुसार प्रखंड के 33 प्राथमिक व मध्य विद्यालय को नियमित शिक्षक से जोड़ा गया। इन विद्यालयों का वित्तीय प्रभार नियमित शिक्षकों को सौंपने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजित शिक्षकों को जारी किया है। सरकार के आदेश के फेर में एक ही नियमित शिक्षक को कई विद्यालय का प्रभार भी मिला है।

एनपीएस छतवन को उर्दू प्राथमिक विद्यालय महुआ से जोड़ते हुए रहमतुल्ला के स्थान पर मोहम्मद कुतुबुद्दीन को विद्यालय का प्रभार दिया गया है। एनपीएस बगहाखाल प्राथमिक विद्यालय ढैगा, एनपीएस मल्लाह टोला गोरपारा, एनपीएस बालू टोला, एनपीएस नौलक्खा का प्रभार मध्य विद्यालय बलवा के प्रधानाध्यापिका कल्पना झा को दिया गया है। एनपीएस रामपुर धोबियाही प्राथमिक विद्यालय हेमपुर का प्रभार मध्य विद्यालय केदलीपट्टी के प्रधानाध्यापक कृष्णमोहन कलाधार को दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय देवका, एनपीएस मैंथाई टोला, एनपीएस कटियाही, एनपीएस ऐराजी कटुआर का प्रभार राजकीय बुनियादी विद्यालय हाटी के प्रधानाध्यापक शिवनारायण कुमार सुमन को दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय गो¨वदपुर, प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला डरहार, एनपीएस बजरंगबली स्थान मध्य डरहार का प्रभार उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय डरहार के प्रधानाध्यापक मुरलीमनोहर शाह को दिया गया है। नव प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला बेला बथान, प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर का प्रभार उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितली के प्रधानाध्यापक खुर्शीद अकरम को मिला है। एनपीएस दक्षिण टोला डरहार, एनपीएस गढिया, एनपीएस गो¨वदपुर चाही, एनपीएस रामजी टोला का प्रभार मध्य विद्यालय भेलाही के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार वर्मा को दिया गया। प्राथमिक विद्यालय असेय उर्दू प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर नव प्राथमिक विद्यालय चाही का प्रभार उर्दू प्राथमिक विद्यालय महुआ के प्रधानाध्यापक मोहम्मद कुतुबुद्दीन को दिया गया। एनपीएस गोपीपुर, एनपीएस बड़गांव पट्टी उत्तर बारी टोला का प्रभार उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहिडीह के प्रधानाध्यापक पवन कुमार झा को दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय बंगाली टोला, एनपीएस खदियाही पश्चिमी भाग का प्रभार उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर के प्रधानाध्यापक सरफराज आलम को दिया गया है। एनपीएस पिपरही का प्रभार उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर भरना के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण झा को दिया गया है। एनपीएस दक्षिण टोला कासिमपुर प्राथमिक विद्यालय परूहर का प्रभार कन्या मध्य विद्यालय काशीमपुर के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार को दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय डुमरा, नव प्राथमिक विद्यालय बलीगांव चतरा, नव प्राथमिक विद्यालय त्रिखुटी का प्रभार उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बड़ाही के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र महतो को दिए जाने का पत्र जारी हुआ है। बता दें कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों से वित्तीय प्रभार लेने का निर्देश जारी किया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र पांडेय ने कहा सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय जहां नियोजित शिक्षक विद्यालय के प्रभार में थे का वित्तीय प्रभार बगल के नियमित शिक्षकों को दिया गया है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today