Random-Post

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का शिड्यूल तय

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस प्रक्रिया के तहत विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का शिड्यूल तय कर दिया है। इस बावत माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद ¨सह ने डीपीओ स्थापना सहित तमाम नियोजन इकाईयों के पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर विषयवार रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाईयों का प्रेषण व सभी नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन 25 जून तक करना है। नियोजन को लेकर आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि 27 जून से लेकर 26 जुलाई तक निर्धारित की गई है। नियोजन कार्यक्रम से संबंधित पत्र जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। नियोजन की सारी प्रक्रिया जिलाधिकारी के नेतृत्व में सम्पन्न होगी। नियोजन कार्यक्रम को लेकर विभागीय स्तर पर जिले में सभ आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
=========================नियोजन शिड्यूल
मेधा सूची की तैयारी- 27 जुलाई से छह अगस्त 2016 तक
मेधा सूची पर आपत्ति- 17 अगस्त से 02 सितंबर तक
आपत्तियों का निराकरण- 9 सितंबर
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 13 सितंबर।
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान व जांच- 15 सितंबर से 19 सितंबर तक।
जिला परिषद व शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन- 22 सितंबरनियोजन इकाई द्वारा मेंधा सूची का सार्वजनीकरण- 23 सितंबरनियोजन इकाई द्वारा काउंस¨लग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि
- नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद- 26 सितंबर
=======नियोजन को लेकर जारी निर्देश- एक ही तिथि को राज्य में होगी काउंस¨लग।
- निर्धारित तिथि को हर हाल में पूरी करनी है काउंस¨लग प्रक्रिया।
- निदेशालय के पूर्वानुमति के बीना तिथि में नहीं किया जा सकता है परिवर्तन।
- नियेाजन इकाई द्वारा नियोजन से संबंधित सूचना का प्रकाशन एनआईसी के वेबसाइट पर किया जाना है अनिवार्य।
- क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उपरोक्त तिथि को नियोजन इकाई में नियोजन की प्रक्रिया हो सम्पन्न।
इनस ट बयान
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

- कुमार सहजानंद, डीईओ।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles