Random-Post

टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की कार्रवाई तेज

 पटना, 15 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में आज विशेष जांच दल (एसआईटी) ने फरार चल रहे विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह,उनकी पत्नी प्राचार्य एवं पूर्व विधायक प्रो. उषा सिन्हा की गिरफ्तारी और तथ्यों को जुटाने के लिए कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की । एसआईटी की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय इंटर कॉलेज और पटना के गंगा देवी महिला महाविद्यालय में छापेमारी की गयी । इस फर्जीवाड़ा के मास्टरमाइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता हैं और उसने 11 जून को अपने कॉलेज के निकट नाटकीय ढंग से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था । इसी तरह गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सिन्हा परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह की पत्नी हैं । फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आने के बाद श्री सिंह ने आठ जून को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और ठीक इसके दूसरे ही दिन से प्रो. सिन्हा भूमिगत हैं । एसआईटी को दोनों पति-पत्नी की तलाश है और इसी सिलसिले में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है । 

एसआईटी प्रमुख ने बताया कि कुछ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी है । हालांकि अभी तक भूमिगत दोनों पति-पत्नी का पता नहीं चल सका है । एसआईटी पति-पत्नी के कारनामों में भागीदार रहे लोगों की तलाश में लगी है और इसी सिलसिले में कल गंगा देवी महिला कॉलेज के लिपिक देवनारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया था । एसआईटी ने पति-पत्नी के गृह जिला नालंदा के हिलसा में भी कल छापेमारी की थी और हिलसा के पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल को गिरफ्तार किया था । प्रो. सिन्हा जब हिलसा से विधायक थीं,उसी दौरान उनकी पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल से पहचान हुई थी और जिसके बाद वह फर्जीवाड़ा के इस मामले में शामिल हो गया । इस बीच,शिक्षा विभाग ने फर्जीवाड़ा के इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद पटना के राजेन्द्र नगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विधालय के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक विकेश्वर प्रसाद यादव,जी ए इंटर कॉलेज हाजीपुर की प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी,वैशाली जिले के कीरतपुर विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता बच्चा राय,पटना के राजेन्द्र नगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणित के शिक्षक संजीव कुमार सुमन और कई अन्य के खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इसके अलावा कुछ अन्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है । 
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles