मधेपुरा । फर्जी शिक्षक प्रकरण में जिला शिक्षा कार्यालय (स्थापना) अब तक
शेष शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाई की सूची बनानी शुरू
कर दी है। मालूम हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में 15 जून तक
सभी को जमा करने का अल्टीमेटम दिया था।
लेकिन अभी भी कई नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया है। अब ऐसी इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सूची बनानी शुरू कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के गमैल, बिहारीगंज तथा बभनगामा, मुरलीगंज के रघुनाथपुर, कुमारखंड प्रखंड के इसराईन कला, इसराईन खुर्द, परमानंदपुर, चंडीस्थान, रहटा, रौता, रानीपट्टी, लक्ष्मीपुर, मधेपुरा, धुरगांव, महेशुआ, सकरपुरा बेतौना, मुरहो, ¨सहेश्वर प्रखंड के ईटहरी गहुमनी, चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिम, मुरसंडा, फुलौत पश्चिम, पैना, चिरौरी, हसनपुर, धुरिया, उदाकिशुनगंज के बुधामा खाड़ा, नयानगर, बराही नंदपुरा, रामपुर खोरा, रहटा फलहन, बीड़ी रणपाल, जोतैली, मंजौरा, किशुनगंज, मधुबन, पिपरा करौती, लक्ष्मीपुर पंचायत नियोजन इकाई से अभी तक शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिला है। हालांकि इसके अलावा भी कई पंचायत इकाई से फोल्डर जमा नहीं हुआ।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
लेकिन अभी भी कई नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया गया है। अब ऐसी इकाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सूची बनानी शुरू कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज प्रखंड के गमैल, बिहारीगंज तथा बभनगामा, मुरलीगंज के रघुनाथपुर, कुमारखंड प्रखंड के इसराईन कला, इसराईन खुर्द, परमानंदपुर, चंडीस्थान, रहटा, रौता, रानीपट्टी, लक्ष्मीपुर, मधेपुरा, धुरगांव, महेशुआ, सकरपुरा बेतौना, मुरहो, ¨सहेश्वर प्रखंड के ईटहरी गहुमनी, चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिम, मुरसंडा, फुलौत पश्चिम, पैना, चिरौरी, हसनपुर, धुरिया, उदाकिशुनगंज के बुधामा खाड़ा, नयानगर, बराही नंदपुरा, रामपुर खोरा, रहटा फलहन, बीड़ी रणपाल, जोतैली, मंजौरा, किशुनगंज, मधुबन, पिपरा करौती, लक्ष्मीपुर पंचायत नियोजन इकाई से अभी तक शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिला है। हालांकि इसके अलावा भी कई पंचायत इकाई से फोल्डर जमा नहीं हुआ।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC