’ आदेश के बाद भी संबंधित फोल्डर जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई
जिले के ग्यारह पंचायत सचिवों पर एफआईआर
जिले के ग्यारह पंचायत सचिवों पर एफआईआर
शिक्षकों से संबंधित फोल्डर जमा न करने वाले 11 पंचायत सचिवों पर विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी सूचना मिलते ही नियोजन इकाइयों में हड़कंप मच गया है।
डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि अंतिम स्मार पत्र देने के बाद भी फोल्डर जमा न करने पर 11 नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई की गई है। ब्रrापुर प्रखंड के महुआर, हरनाथपुर, भदवर एवं कैथी, डुमरांव प्रखंड के मठिला, कोरानसराय एवं अरियांव तथा इटाढ़ी प्रखंड के बिक्रम इंग्लिश, बिझौरा, इंदौर एवं चिलहर पंचायत के पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा फोल्डर जमा न करने वाली और भी नियोजन इकाइयों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए बीईओ को आदेश दिया गया है। हाई कोर्ट के आदेश पर प्रारंभिक स्कूलों में बहाल शिक्षकों के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक व बहाली से संबंधित अन्य कागजात की जांच विजिलेंस द्वारा हो रही है। इसके लिए फोल्डर की मांग की गई थी, लेकिन, कई बार निर्देश के बाद भी फोल्डर विभाग को उपलब्ध नहीं कराई है। ऐसे में जांच का कार्य प्रभावित हो रहा है। डीपीओ ने बताया कि फर्जी सर्टिफिकेट तथा गलत तरीके से बहाली करने वाली इकाइयां किसी भी हाल में नहीं बचेगी। ऐसे सभी नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई होगी।बक्सर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि