Advertisement

अनारक्षित पद पर हुआ उर्दू शिक्षक का नियोजन

सहरसा। मंगवार पंचायत शिक्षक नियोजन द्वारा बीते वित्तीय वर्ष 2006 में शिक्षक नियोजन के क्रम में अनारक्षित पद पर उर्दू शिक्षक का नियोजन किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।

उक्त मामले में मंगवार गांव निवासी अभ्यर्थी प्रितेश कुमार ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कोसी प्रमंडल को आवेदन देकर शिक्षक नियोजन में मंगवार पंचायत के नियोजन ईकाई द्वारा राज्य सरकार के अनुमोदित रोस्टर में छेड़छाड़ कर गलत नियोजन किए जाने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए आवेदन अनुसार बीते वर्ष 2006 में पंचायत स्तर पर नियोजीत शिक्षक के पद पर नियोजन ईकाई में पांच अभ्यर्थियों का नियोजन करना था जिसमें रोस्टर के तहत एक पद सामान्य पुरूष के पद पर नियोजन इकाई द्वारा छेड़छाड़ कर नियम के विपरीत उर्दू शिक्षक की बहाली कर दी गई। निकाली गई मेरिट लिस्ट जिसमें मेरा नाम अंकित रहने के बावजूद उर्दू शिक्षक की बहाली कर दी गई। मालूम हो कि सरकार द्वारा जारी रोस्टर में किसी प्रकार का बदलाव राज्य स्तर से ही किया जा सकता है। उक्त मामले में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सोनवर्षा को लगाए गए आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्यवाई करने को कहा गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates