जमुई। निगरानी जांच में पंचायत नियोजन इकाई अडंगा बने हैं। सरकार के
निर्देश के बावजूद पंचायत नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर जमा नहीं किया जा रहा
है। निश्चित तिथि 15 फरवरी के बाद 38 पंचायत नियोजन इकाई के सचिवों पर
प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई तो की गई लेकिन तीन प्रखंड सिकन्दरा,
अलीगंज एवं खैरा प्रखंड से एक भी पंचायत शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हुआ
है।
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रखंडों से 789 शिक्षकों का फोल्डर आना है। वहीं झाझा प्रखंड में सात नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद 568 शिक्षकों का पूर्ण फोल्डर जमा नहीं किया गया है। जाहिर है कि नियोजन के वक्त बड़ा घालमेल का खेल खेला गया था। लिहाजा मानक के अनुरुप पूर्ण फोल्डर जमा करने में नियोजन इकाई का दम फुल रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के आलाधिकारी के निर्देशों का भी असर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व नियोजन इकाई के सचिवों पर नहीं दिख रहा है। दरअसल सभी बीईओ को फोल्डर जमा करवाने की जिम्मेवारी विभागीय निर्देश के आलोक में नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डा. महेन्द्र झा द्वारा दिया गया था। जबकि प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव बीडीओ व पंचायत के सचिवों को जिलाधिकारी द्वारा निश्चित तिथि तक फोल्डर जमा करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन सिकन्दरा, अलीगंज, खैरा के पंचायत सचिवों पर इसका असर नहीं हुआ। बताया जाता है कि इन तीन प्रखंडों के पंचायत शिक्षक नियोजन में व्यापक अनियमितता बरती गई थी। कई मामले तो अपीलीय प्राधिकार तक पहुंचा तो कई फाइलों के कूड़े में दब गए।
इन पंचायत के सचिवों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बरहट प्रखंड में मलयपुर, नूमर, गुगुलडीह, लखैय, पाड़ो, कटौना, बरियारपुर , डाढ़ा व बरहट ।
सिकन्दरा प्रखंड में मंजोष, सिझौड़ी, गोखुलाफतेहपुर व सिकन्दरा
अलीगंज प्रखंड में आढ़ा, इस्लामनगर, कैयार, कोल्हाना, दिननगर, मिर्जागंज, पुरसंडा, हिलसा-कोदवरिया।
झाझा प्रखंड में पैरगाहा, करमा, बोड़वा, बैजला, रजलाकला, धमना व बाराकोल
जमुई प्रखंड में काकन, अड़सार, कुंदरी-सनकुहरा, अमरथ व चौडिहा।
चकाई प्रखंड में फरियत्ताडीह, कियाजोरी, पेटरपहड़ी, चौफला व कल्याणपुर।
बोले पदाधिकारी
नोडल पदाधिकारी डा. महेन्द्र झा ने कहा कि शेष बचे सचिवों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रखंडों से 789 शिक्षकों का फोल्डर आना है। वहीं झाझा प्रखंड में सात नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद 568 शिक्षकों का पूर्ण फोल्डर जमा नहीं किया गया है। जाहिर है कि नियोजन के वक्त बड़ा घालमेल का खेल खेला गया था। लिहाजा मानक के अनुरुप पूर्ण फोल्डर जमा करने में नियोजन इकाई का दम फुल रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के आलाधिकारी के निर्देशों का भी असर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व नियोजन इकाई के सचिवों पर नहीं दिख रहा है। दरअसल सभी बीईओ को फोल्डर जमा करवाने की जिम्मेवारी विभागीय निर्देश के आलोक में नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डा. महेन्द्र झा द्वारा दिया गया था। जबकि प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव बीडीओ व पंचायत के सचिवों को जिलाधिकारी द्वारा निश्चित तिथि तक फोल्डर जमा करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन सिकन्दरा, अलीगंज, खैरा के पंचायत सचिवों पर इसका असर नहीं हुआ। बताया जाता है कि इन तीन प्रखंडों के पंचायत शिक्षक नियोजन में व्यापक अनियमितता बरती गई थी। कई मामले तो अपीलीय प्राधिकार तक पहुंचा तो कई फाइलों के कूड़े में दब गए।
इन पंचायत के सचिवों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बरहट प्रखंड में मलयपुर, नूमर, गुगुलडीह, लखैय, पाड़ो, कटौना, बरियारपुर , डाढ़ा व बरहट ।
सिकन्दरा प्रखंड में मंजोष, सिझौड़ी, गोखुलाफतेहपुर व सिकन्दरा
अलीगंज प्रखंड में आढ़ा, इस्लामनगर, कैयार, कोल्हाना, दिननगर, मिर्जागंज, पुरसंडा, हिलसा-कोदवरिया।
झाझा प्रखंड में पैरगाहा, करमा, बोड़वा, बैजला, रजलाकला, धमना व बाराकोल
जमुई प्रखंड में काकन, अड़सार, कुंदरी-सनकुहरा, अमरथ व चौडिहा।
चकाई प्रखंड में फरियत्ताडीह, कियाजोरी, पेटरपहड़ी, चौफला व कल्याणपुर।
बोले पदाधिकारी
नोडल पदाधिकारी डा. महेन्द्र झा ने कहा कि शेष बचे सचिवों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC