Advertisement

निगरानी जांच : विभाग ने दी अंतिम चेतावनी

बक्सर। हाईकोर्ट के निर्देश पर शिक्षकों की हो रही निगरानी जांच के लिए फोल्डर जुटाने में जुटे शिक्षा विभाग की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसको लेकर विभाग नियोजन इकाइयों पर बार-बार दबाव बना रहा है। इसके अंतर्गत विभाग ने एक बार फिर अपना प्राथमिकी दर्ज करने वाला अल्टीमेटम दोहराया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अंतिम रूप से अल्टीमेटम दिया गया है।
जाहिर सी बात है विभाग के बार-बार के अल्टीमेटम के बाद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फोल्डर एकत्र नहीं कर पा रहे हैं। आखिर बीईओ भी फोल्डर तभी देंगे जब नियोजन इकाइयां जब उन्हें वे कागजात उपलब्ध कराएंगी। लेकिन, नियोजन इकाइयां फोल्डर दो नहीं तो एफआईआर कर देंगे की विभाग की गीदड़ भभकी से डर नहीं रही हैं। इस परिस्थिति में विभाग की परेशानी बढ़ गयी है। वह फोल्डर जुटाने के लिए हर हथकंडे अपना रहा है। बावजूद, पूरी तरह अभिलेख जमा नहीं हो पा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कई शिक्षकों से नये सिरे से आवेदन भरवाए गये हैं। अन्य कागजातों को भी नये सिरे से जुटाने का हथकंडा अपनाया जा रहा है। यह बात और है कि इन सबके बाद भी फोल्डर की संख्या पूरी नहीं हो रही है। अब देखना है विभाग के इस अल्टीमेटम का कितना असर होता है।
बीईओ को मिले और 24 घंटे
विभाग के नये अल्टीमेटम के तहत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 24 घंटे का और समय दिया गया है। इस 24 घंटे में अगर वे वांछित अभिलेख नहीं एकत्र कर पाते हैं तो उन्हें नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं। डीपीओ ने बताया कि इसके बाद बीईओ पर ही कार्रवाई की जाएगी।
इटाढ़ी, सिमरी व ब्रह्मपुर रडार परशिक्षकों के फोल्डर जिले के अमूमन सभी प्रखंडों से विभाग को प्राप्त हुए हैं। लेकिन, पूरी तरह से यह किसी प्रखंड से नहीं प्राप्त हुआ है। खासकर इटाढ़ी, सिमरी व ब्रह्मपुर प्रखंड से। इस परिस्थिति में ये तीन प्रखंड विशेष रूप से विभाग के रडार पर है। इन प्रखंडों के बीईओ को खास हिदायत दी गयी है।
अभी भी 13 सौ शिक्षकों के फोल्डर बाकी
जिले में 5527 नियोजित शिक्षक हैं। इन शिक्षकों में विभाग को अभी तक करीब 42 सौ शिक्षकों के फोल्डर प्राप्त हो गये हैं। शेष करीब तेरह सौ शिक्षकों के फोल्डर के लिए विभाग माथापच्ची कर रहा है। लाख प्रयास के बाद भी इनका फोल्डर विभाग को नहीं उपलब्ध हो रहा है।
बयान :
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर या तो वे अभिलेख जमा कर दें या फिर नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराएं। अन्यथा बीईओ पर एफआईआर की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

विनायक पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, बक्सर।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates