गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान आवंटन रहने के बावजूद नहीं हो रहा है. वेतन का भुगतान नहीं होने से नियोजित शिक्षक काफी परेशान है. फिर भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. शिक्षकों को यह भी पता नहीं है कि उनका वेतन भुगतान गत अक्तूबर माह से ही क्यों अवरुद्ध है.
ऐसे तो शिक्षा विभाग के पत्रांक 387 दिनांक 17 जून, 2015 के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी शिक्षक का वेतन भुगतान बिना किसी ठोस कारण के अवरुद्ध नहीं किया जाये.
अगर शिक्षकों का वेतन भुगतान बिना किसी कारण के अवरुद्ध किया जाता है, तो इस तरह के मामले संज्ञान में आने के साथ ही संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध विभाग के द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई करना विभाग की बाध्यता हो जायेगी. शिक्षा विभाग के द्वारा यह निर्देश मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर पारित किया गया है.
इसका अनुपालन नहीं होते देख बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने डीएम राहुल कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को आवेदन देकर शिक्षकों की वेतन भुगतान कराये जाने की गुहार लगायी है. साथ ही विभाग के निर्देशों के अनुपालन की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है,
ताकि विभागीय आदेश के अनुपालन के साथ -साथ नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान हो सके. देखना तो यह है कि विभाग के अधिकारी दिये गये आवेदन पर कार्रवाई कर शिक्षकों का भुगतान कराते है. या शिक्षकों को बाध्य होकर विभाग के अधिकारियों के विरोध में मोरचा खोलना पड़ता है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC