Advertisement

शिक्षक नियोजन में फंसे 9 पंचायत सचिव

औरंगाबाद । नियोजित शिक्षकों से संबंधित फाइल नहीं जमा करने वाले पंचायत शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। गुरुवार को मदनपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र सिंह ने 9 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी पर नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक दस्तावेज आदेश के बावजूद जमा नहीं करने का आरोप लगाया है।
अपने बयान में कहा है कि नियोजन से संबंधित अभिलेख को संधारित एवं संरक्षित रखना सचिव की जिम्मेवारी थी। थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि भादसं की धारा 188, 409, 420 के तहत कांड संख्या 28/16 दर्ज की गई है। पुलिस कांड दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

बीइओ ने बताया कि शिक्षक नियोजन मामले में एरकी कला पंचायत के सचिव कामता प्रसाद सिंह, घटराइन के ब्रज किशोर राम, खिरियावां के विजय कुमार सिंह, पिपरौरा के अमेरिका बैठा, उत्तरी उमगा के रामबचन राम, दधपी के जनेश्वर चौधरी, दक्षिणी उमगा के अवधेश राम, वार के रामलाल चौधरी, नीमा आंजन के केश्वर राम को अभियुक्त बनाया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates