आम शिक्षक चौपाल मांग- समान वेतनमान व् समान सेवा शर्तएक मात्र उद्देश्य

आम शिक्षक चौपाल मांग- समान वेतनमान व् समान सेवा शर्तएक मात्र उद्देश्य:-सभी संघ प्रमुख शिक्षक हित में एक ही तिथि को आंदोलन की घोषणा करने को सहमत होना ।नमस्कार साथियों ।जैसा कि ज्ञात है कि आम शिक्षक चौपाल के निर्णय अनुसार 10-10 लोगों की चार टीम बनाई गई थी ।
। 4 फरवरी को तिथि भी प्रकाशित की गयी कि चारों अध्यक्षों से मिलकर एक तिथि में आंदोलन के लिए सहमति ली जायेगी ।।पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक टीम अपने2 निर्धारित अध्यक्षों से लगातार सम्पर्क करने का प्रयास करती रही ।परिणाम प्रस्तुत किया जा रहा है ।सभी बातों का साक्ष्य भी उपलब्ध है ।#प्रदीपकुमार पप्पू जी से अनवरत सम्पर्क किया गया ,बात होने पर उन्होंने मिलने में असमर्थता जताई और कहा कि मैं 15 फरवरी के बाद ही मिल सकता हूँ ।आनन फानन में 3 फरवरी को आंदोलन की तिथि घोषित किया गया ।#पाठकजी ने फोन नही उठाया व् इधर उनका मोबाइल बन्द पाया गया ।।राजू सिंह से बातचीत में इधर 6 फरवरी तक मिलने में असमर्थता जताईऔर कहा कि जल्द पाठक जी बात कर समय निर्धारित करेंगे ।#ब्रजवाशिजी अपने व्यस्तता बताते हुए जल्द समय देने की बात कही ।#पूरणजी ने पिछले महासंघ की दुहाई देते हुए कहा कि चर्चा को तैयार हैं ।विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण समय निकालने की कोशिश करेंगे ।।साथियों ।इस दौरान राज्य स्तरीय अन्य नेतृत्वकर्ताओं से भी बात कीगयी । आम शिक्षक चौपाल के उद्देश्यों में उनकी रूचि कम बल्कि यह जानने में ज्यादा रही कि शिक्षक चौपाल का नेता कौन कौन है और रणनीति क्या है ।।आपलोग खुद समेकित विश्लेषण कर सकते हैं कि आखिर यह लोग मिलकर चर्चा से क्यों भाग रहे हैं ??क्या किसी एक संघ में इतनी कुव्वत है कि प्रदर्शन के बल पर सरकार कोझुका सके ??क्या शिक्षक चौपाल के एक मांग के अलावे 21 सूत्री या 121 सूत्री मांगों का कोई औचित्य है ??क्या एक तिथि में आंदोलन कि घोषणा न करके ये लोग हमारी लड़ाई को कमजोर न करेंगे ?एक अध्यक्ष ने तो आंदोलन की तिथि जारी कर अपनी मंशा जाहिर कर दी ।।आम शिक्षकों से मिलने में उनकी नीतियों को मानने में शायद इनलोगों का स्वाभिमान आड़े आ रहा है किंतु एक बात तो तय है एक तिथि में एक मुद्दे के साथ आंदोलन न होने पर सफलता प्राप्त नही हो सकती है ।आम शिक्षक चौपाल के उद्देश्य से सहमत सभी लोगों के तरफ से बाकी के तीन अध्यक्षों से करबद्ध निवेदन है कि शिक्षकों के वास्तविक हितों की प्राप्ति के लिए सक्रीय सदस्यों की ऊर्जा को विखंडित न करें ।।आम शिक्षक चौपाल से जुड़े लोगों की भावनाओं व् जमीनी स्तर परलगाये गए ऊर्जा का सम्मान करते हुए आंदोलन की संयुक्त तिथि जारी करें ।हमारा वादा है कि दुगुनी ऊर्जा के साथ आंदोलन में सक्रीय भागीदारी निभाएंगे ।अगर अलग डफली बजी तो चार गुनी ऊर्जा से आंदोलन का बहिष्कार करेंगे(नोट:-अगले दो दिनों में अन्य दो संघों की आंदोलन तिथि जारी होने कीसंभावना है अतः सभी लोग अपने2 स्तर से दबाव बनाने का प्रयत्न करें ।)निवेदकआम शिक्षक चौपाल ।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today