अप्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
ओडीएल परीक्षा में अधिकांश शिक्षक फेल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। ओडीएल प्रशिक्षण का प्रथम समेस्टर का परिणाम बुधवार को प्रकाशित किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत अधिकांश गुरुजी फेल हुए। बताया जाता है कि विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ओडीएल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कई नियोजित फर्जी शिक्षकों की जा सकती है सेवा! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी : हाइकोर्ट के आदेश पर हालांकि लगभग 50 शिक्षकों ने ही स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया, लेकिन मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. कोर्ट के फटकार के बाद अपनी छवि स्वच्छ करने के लिए निगरानी विभाग ने शिक्षक शिक्षिकाओं के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच तेज कर दी है. तीन फर्जी शिक्षकों पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज भी की है, लेकिन अभी तक प्राथमिक व मिडिल विद्यालयों में पदस्थापित फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं का मामला सामने नहीं आया है. जबकि कई प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित संदिग्ध शिक्षकों का मामला पूर्व में ही शिक्षा विभाग की नजर में आया था व इस पर विभाग ने कार्रवाई भी शुरू की थी.
साहेब, मैं हूं असली माधुरी : शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुरली दीक्षित, जमुई: शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें सामने आ रहे हैं। ताजातरीन मामला माधुरी का है। माधुरी के बदले कोई और शिक्षिका उसी के नाम पर नौकरी कर रही है। माधुरी का कहना है कि चयन उसका हुआ था। लेकिन, उसके प्रमाण पत्रों की स्कैनिंग करवाकर इस बड़े खेल को अंजाम दिया गया है जिसमें नियोजन इकाई की संलिप्तता है। मामला झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के नवसृजित मध्य विद्यालय, कुबरी से जुड़ा है। यहां बहाल हुई शिक्षिका मालती देवी पर माधुरी ने यह आरोप लगाया है।
सड़क से सदन तक होगा शिक्षकों का संघर्ष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। नियोजित शिक्षकों के लिए राज्य सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा शिक्षकों का वास्तविक सम्मान नहीं है। निर्धारित वेतनमान व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को ले सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।
हाजीपुर नगर भवन में बुधवार को परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले आयोजित शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षकों की स्थिति बदहाल है।
लड़ाई में जेल तक दूंगा शिक्षकों का साथ : डा. रघुवंश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान मिलना चाहिए। यह कैसा विसंगतियां हैं कि एक ही काम के लिए एक आदमी को दो-तीन गुणा वेतन मिलता है।
यह बात उन्होंने भगवानपुर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को जीए उच्च विद्यालय भगवानपुर के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आपको वेतनमान दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में समान वेतन दिया जायेगा। इसके लिए मैं जेल जाने तक की लड़ाई में साथ दूंगा।
शिक्षकों के नियमित नहीं आने पर विद्यालय में हंगामा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। अमनौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में शिक्षकों के नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने पर मंगलवार को बच्चो व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किसा। हंगामे के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में ताला भी जड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में पिछले एक वर्ष से आठ शिक्षक पदस्थापित हैं। इसके बावजूद तीन या चार शिक्षक ही नियमित रूप से विद्यालय आते हैं। उनके विरुद्ध कई बार शिकायतें की गयी, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई नहीं हुई है पूरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
संवाद सहयोगी, जमुई : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने किया। अभिनंदन समारोह का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी, प्रदेश सचिव प्रणय कुमार, नवादा जिलाध्यक्ष विनय प्रभाकर, इग्नू के समन्वयक डॉ. शुकदेव ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि बिहार में शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई पूरी नहीं हुई है।
हड़ताली शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में मंगलवार को सोनपुर के गोविंदचक स्थित मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को हड़ताल में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राज्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि जब तक 9300 से 34,000 का वेतनमान नहीं मिल जाता तब तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने शिक्षकों से संघ की मजबूती का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता में भी शक्ति है।
काउंसेलिंग व नियोजन पत्र 22 व 24 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
विभाग ने जारी किया शिड्यूल
दरभंगा : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियेाजन के तहत नगर निगम व नगर परिषद का काउंसेलिंग व नियोजन पत्र वितरण 22 अगस्त को होगा. वहीं जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग 24 अगस्त को होगा तथा इसी दिन नियोजन पत्र दिये जायेंगे.
डीपीओ-स्थापना ने नियोजित शिक्षकों की सूची तलब किया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व बुनियादी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों /प्रभारी प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2006 से अब तक प्रखंड/पंचायत/नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत नियोजित प्रखंड/पंचायत/नगर शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षकों की वर्षवार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षक व शिक्षिका पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले एक और फर्जी शिक्षक विनोद कुमार यादव तथा एक फर्जी शिक्षिका सुमन कुमारी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला परिषद, मधुबनी नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2008 में विनोद कुमार यादव का नियोजन किया गया था। यह एसके जमा दो उच्च विद्यालय, पंडौल में पदस्थापित है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा कराए गए जांच में शिक्षक विनोद कुमार यादव का बीएससी का डिग्री फर्जी मिला।
शिक्षक नेताओं का आमरण अनशन शुरु : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नवादा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला नेताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से डीईओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार अनशन पर बैठे हैं।
शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है वेतनमान : पप्पू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधुबनी। नियोजित शिक्षकों के सतत संघर्ष का ही परिणाम है कि बिहार सरकार मजबूत होकर हमें वेतनमान देने की घोषणा की है। यह कोई अकेले प्रदीप कुमार पप्पू के बूते की बात नहीं बल्कि प्रदेष के सभी षिक्षकों के कुर्बानी की उपलब्धि है, हलांकि इस घोषणा से मैं बहुत संतुष्ट नहीं हूं लेकिन जिस परिवेष में वर्षों से हमसे तमाम षौक्षणिक, गैर शक्षणिक कार्य लेने के बाबजूद यह सरकार सरकारी कर्मी कहने से परहेज कर रही थी, वहीं आज मेरे संर्घष के सामने घुटने टेक हमारी अधिकांश मांगों को मानने पर मजबूर हो गई।
राजपुर बीइओ के वेतन वृद्धि पर रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास। तीन वर्ष पूर्व राजपुर प्रखंड में नियम को ताक पर रख किए गए 33 प्रखंड शिक्षकों के नियोजन के मामले में शिक्षा विभाग ने वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम के तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडु ने की है। निदेशक ने अपने निर्देश में कहा है कि बीईओ के विरूद्ध शुरू विभागीय कार्रवाई, जांच प्रतिवेदन व उनके लिखित जवाब के समीक्षोपरांत पाया गया कि वर्ष 2012 में मेधा सूची को सुधार किए बगैर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है।
शिक्षकों को स्कूल से निकाला, पठन-पाठन किया ठप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जमुई। खैरा प्रखंड अंतर्गत उमवि. चांगोडीह में कुछ ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल से निकाल दिया। वहीं वहां पढ़ने के लिए पहुंचे छात्रों को लौटा दिया गया। जिससे पठन-पाठन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही।
10 हजार स्टूडेंट के बैठने के लिए 5 कमरे, एक शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। मगध विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना सिटी में इंटर और
स्नातक में दस हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पर इनके लिए क्लास रूम की
संख्या सिर्फ नौ है। छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से कॉमसज़् की
क्लास सुबह में चलती है। शिक्षक भी 94 की जगह पर मात्र 51 हैं। कई शिक्षक
रेगुलर नहीं आते हैं। यह हाल तब है जबकि इस कॉलेज के शिक्षक डॉ. नवलकिशोर
यादव एमएलसी हैं।
शिक्षकों की कमी के बावजूद प्रदर्शन अव्वल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुंगेर। शहर के हलचल से दूर एक महाविद्यालय जो इन दिनों शिक्षकों एवं संसाधनों की घोर कमी झेल रहा है। बावजूद इसके शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं छात्रों के कठिन परिश्रम के बदौलत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के छात्रों ने इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड के वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च सफलता प्रतिशत दर्ज कर सभी को सोचने पर विवश कर दिया है।
टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
औरंगाबाद । मांगों को लेकर शुक्रवार को टेट उत्तीर्ण शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। संघ के अध्यक्ष सत्यम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न धरना को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार टेट उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ भेद भाव की नीति अपना रही है। पूर्ण वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे के साथ पूर्ण वेतनमान दिया जाए।
वेतनमान को संघर्ष करने वाले शिक्षक सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
वैशाली। हाजीपुर बीआरसी परिसर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर वेतनमान के लिए संघर्ष करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय ने की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, संजीत कुमार, शशि भूषण कुमार,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)