पटना। बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर विवाद मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि आर्ट्स में टॉप करने वाले गणेश कुमार पर कार्रवाई की गई है उसका रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ। बिहार इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले साल का रूबी प्रकरण इस साल नाम बदलकर गणेश के नाम से आया गया। बिहार की खिल्ली उड़ रही है। बिहार बोर्ड से टॉप करने वाला छात्र सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। बिहार इस समय मीडिया के निशाने पर है।