मुंगेर। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर इंटरमीडिएट की
उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहा वित्तरहित शिक्षा संघर्ष
मोर्चा का आंदोलन जारी है। इसको लेकर मोर्चा पूर्व में प्रदेश के
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का अर्थी जुलूस व पुतला दहन हो चुका है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ अपरिपक्व मानसिकता का धोतक
पटना (ब्यूरो)- आज 20 लाख छात्रों के भविष्य पर ग्रहण
लगा हुआ है | कही कही तो मूल्यांकन शुरू हुआ तो कुछ जगहो पर पर्याप्त
सुरक्षा व्यवस्था शिक्षको को नही उपलब्ध कराई गयी जिसके कारण शिक्षको मे
नोक झोक भी हो रही है।
मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों पर पोती कालिख
अररिया। बालिका उच्च विद्यालय अररिया में मैट्रिक परीक्षा की कॉपी के
मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों पर हड़ताली शिक्षकों ने काली पोत दी।
कालिख पोते ही मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों में अफरा तफरी का माहौल
पैदा हो गया। घटना की सूचना किसी ने एसडीओ संजय कुमार सहित कई अन्य
अधिकारियों को दी।
मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस
पूर्णिया। अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के
सचिव डॉ. रामशरण मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कन्या उच्च विद्यालय
भट्ठा बाजार के पास सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया।
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के खिलाफ अभिभावकों ने किया हंगामा
बांका। क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय फतेहपुर के शिक्षकों का अन्य
विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधि और अभिभावकों
में आक्रोश व्याप्त हैं। विभागीय पदाधिकारी के इस आदेश से खफा अभिभावकों ने
पूर्व मुखिया शिव प्रसाद मंडल की अगुआई में मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर
जमकर हंगामा किया ।
बिहार में 12 हजार शिक्षकों की होगी बहाली : शिक्षा मंत्री
मसौढ़ी : बिहार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सूबे की
प्रारंभिक शिक्षा में आप सभी के सहयोग से परिवर्तन हुआ है. इसकी झलक आप सभी
को बीती मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में देखने को मिला, लेकिन उच्चतर
शिक्षा में अब भी सुधार की आवश्यकता है. इसके लिए शिक्षक व छात्रों के
साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग की आवश्यकता है. शीघ्र ही 12 हजार शिक्षकों की
बहाली की जायेगी.
मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट आने में होगी देर!
बिहार स्कुल परिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात को स्विकार किया कि मैट्रिक के उत्तर पुस्तकों कि जाँच जो 1 अप्रैल से शुरू हो जाने चाहिए थी वह 8 अप्रैल को शुरू हुई. सुत्रों के अनुसार कई जिलों में अब तक 30 प्रतिशत इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं कि भी जाँच नही हो पाई है और मैट्रिक के कॉपियों को तो छुआ तक नही गया है.
शिक्षक बहाली में हुआ है लेन-देन का खेल
MUNGER : जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सह जदयू नेत्री शायरा बानो ने जिला परिषद शिक्षक नियोजन समिति पर शिक्षकों के नियोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।
मूल्यांकन का बहिष्कार करने वाले शिक्षक नपेंगे
SASARAM : इंटर व मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
पुलिस ने वित्त रहित शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
भागलपुर। मारवाड़ी कॉलेज से मूल्यांकन कार्य कर निकल रहे शिक्षकों को
मुख्य द्वार पर रोकने पर पुलिस ने शनिवार को धरना पर बैठे वित्त रहित
शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। घटना में कई शिक्षकों के सिर
और हाथ में चोटें आईं हैं। संघ के सदस्यों ने उन्हें निजी क्लिनिक में
भर्ती कराया है। मामला बिगड़ता देख तीन थानों की पुलिस बुला ली गई। जिसके
बाद स्थिति सामान्य हुई।
TSUNSS के राज्य इकाई के दिशा निर्देश के आलोक में 15 अप्रैल को दान्डी मार्च का आयोजन
TSUNSS के राज्य इकाई के दिशा निर्देश के आलोक में 15 अप्रैल को दान्डी मार्च का आयोजन किया जाना है .
* दान्डी मार्च की शुरुआत रमना मैदान के मंच स्थल से कृषी भवन तक किया जाना है .
* दान्डी मार्च की शुरुआत रमना मैदान के मंच स्थल से कृषी भवन तक किया जाना है .
माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा नियोजित शिक्षकों को सरकारी सेवक माने जाने से संबंधित जजमेंट का सबसे अहम बिंदु
माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा नियोजित शिक्षकों को सरकारी सेवक माने जाने से संबंधित जजमेंट का सबसे अहम बिंदु
15 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर राज्यव्यापी सत्याग्रह मार्च : Tsunss बिहार
Tsunss किशनगंज के प्रखंड सचिव मो. रिजवान समेत अन्य शिक्षक नेताओं को अविलंब रिहा करो !
समान काम समान वेतन समान सेवाशर्त आदि तमाम ज्वलंत मसलों पर, मूल्यांकन बहिष्कार के राज्यव्यापी आह्वान के तहत किशनगंज में मूल्यांकन कार्य का शांतिपूर्ण बहिष्कार कर रहे शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारी , सरकार के दमनकारी रवैयों की परिचायक है !
समान काम समान वेतन समान सेवाशर्त आदि तमाम ज्वलंत मसलों पर, मूल्यांकन बहिष्कार के राज्यव्यापी आह्वान के तहत किशनगंज में मूल्यांकन कार्य का शांतिपूर्ण बहिष्कार कर रहे शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारी , सरकार के दमनकारी रवैयों की परिचायक है !
4 लाख 4 लाख क्यों चिल्लाते हो??? क्या सभी लाख शिक्षक प्रशिक्षित है??????
सभी अप्रशिक्षित शिक्षक इस यादव जी के बात पर ध्यान दें , इन को अपने प्रशिक्षित होने के बाद कोई अप्रशिक्षित अपना आवाज नहीं उठा सकता है ।।।।।।।।।
B Ed योग्यताधारी प्रारंभिक शिक्षकों से मैट्रिक की काॅपियों के मूल्यांकन की कोशिश विफल करें : वंशीधर ब्रजवासी
मित्रों ! सारण जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंहजी और गोपालगंज जिलाध्यक्ष भाई नीलमणिजी द्वारा जानकारी दी गई है कि वहाँ के जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षकों को मैट्रिक की काॅपियों के मूल्यांकन का गैरजिम्मेदाराना आदेश दिया है ।
मंत्री और शिक्षक संघ अगली बैठक 14 अप्रैल को होगी
शिक्षा मंत्री के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक ख़त्म.. कोई ठोस फैसला नहीं संघ अपनी मांगों पर अड़े लेकिन मूल्यांकन कार्य ना प्रभावित होने का मंत्री को आश्वासन दिया । मंत्री और शिक्षक संघ अगली बैठक 14 अप्रैल को होगी ।
17 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के सम्बन्ध में एक पत्र बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नाम
एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष (पप्पू जी) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नाम ।
सेवा में,
आदरणीय अध्यक्ष जी
बी आर पी एस एस ।
सेवा में,
आदरणीय अध्यक्ष जी
बी आर पी एस एस ।
उपेंद्र राय के केस संख्या CWJC 21199/2013 में सरकार द्वारा काउंटर एफिडेविट नहीं देने के कारण अब सुनवाई दो सप्ताह बाद हो
आज हाई कोर्ट में 'समान कार्य समान वेतन' के मामले में सुनवाई हुई। उपेंद्र राय के केस संख्या CWJC 21199/2013 में सरकार द्वारा काउंटर एफिडेविट नहीं देने के कारण अब सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)