--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट आने में होगी देर!

बिहार स्कुल परिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात को स्विकार किया कि मैट्रिक के उत्तर पुस्तकों कि जाँच जो 1 अप्रैल से शुरू हो जाने चाहिए थी वह 8 अप्रैल को शुरू हुई. सुत्रों के अनुसार कई जिलों में अब तक 30 प्रतिशत इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं कि भी जाँच नही हो पाई है और मैट्रिक के कॉपियों को तो छुआ तक नही गया है.

इंटर परिक्षा कि कॉपीयों कि जाँच जो 15 मार्च तक हो जानी चाहिए थी उसकी जाँच कई जगहो पर 8 अप्रैल से शुरू हुई है.
राज्य सरकार के बार-बार अपील के बावजूद रविवार को भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने मैट्रिक और इंटर परिक्षा के कॉपी जाँच को बॉयकाट कर रहे है. शिक्षकों के इस हड़ताल से इस बार मैट्रिक और इंटर परिक्षा के परिणाम आने में देर हो सकती है.
हड़ताल कर रहे निविदा के शिक्षकों कि मांग है कि उन्हे समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. वहीं गैर सहायता प्राप्त कॉलेजो के शिक्षकों कि मांग है कि सरकार कॉलेजों को अनुदान देने कि जगह सीधे उन्हे वेतन दे.
पटना में इंटर परिक्षा कि अब तक मात्र 50 प्रतिशत कॉपीयो का ही मुल्याँकन किया जा सका है. ऐसे में रिजल्ट आने में देर से छात्रो को नये सत्र में प्रवेश पाने और नामांकन लेने में परेशानी हो सकती है
वैसे भी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी होने बड़ी संख्या में छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल सका और कई के प्रवेश पत्र पर गलत विषय अकिंत होने से छात्र इस बार परिक्षा नही दे पाये हैं. बिहार स्कुल परिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने उन छात्रों को आश्वासन दिया था कि उन्हे मई में होने जा रहे पूरक परिक्षा में मौका दिया जायेगा. लेकिन उत्तर पुस्तिका जाँच में जिस तरह से देर हो रही है उससे लगता नही की यह भी संभव हो पायेगा.
हालांकि बिहार स्कुल परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आंनद किशोर भी मानते हैं कि शिक्षको के हड़ताल पर जाने से उत्तर पुस्तिका जाँच बहुत धीमी गति से हो रही है लेकिन इसके बावजूद यह भरोसा दिलाया की छात्रों को नये सत्र में नामांकन तथा आगे कि पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उचित कदम उठाये जा रहे हैं.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();