औरंगाबाद। जिले के 1350 प्राथमिक एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों को 18 वर्ष
लंबे संघर्ष के बाद जिला शिक्षा प्रोन्नति समिति ने प्रवरण वेतनमान
प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है। 29 मार्च को लिए गए इस निर्णय में 52
शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत किया गया है, जबकि 79 शिक्षकों
को स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति दी गई है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Big Breaking News - UPTET
Advertisement
कल से मैट्रिक का मूल्यांकन, शिक्षक करेंगे बहिष्कार
पटना| बिहारबोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 1 अप्रैल से
शुरू होगा। पूरे बिहार में इसके लिए 100 से अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाए गए
हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षकों ने मैट्रिक मूल्यांकन का बहिष्कार करने का
निर्णय लिया है। मांगों को लेकर 3 अप्रैल से शिक्षक मूल्यांकन बहिष्कार
करेंगे।
नियोजन पत्र नहीं मिलने पर हंगामा
सीवान : जिला पार्षद के द्वारा पांचवें चरण के तहत शिक्षक
अभ्यर्थियों के बीच शिविर के माध्यम से नियोजन पत्र का वितरण किया जाना था.
इसको लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही, जो लोग आ रहे थे वे
लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आये. इसके बाद नियोजन इकाई द्वारा आगे कि
विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
इतिहास बनाने के लिए तैयार हैं सेवानिवृत्त शिक्षक
बक्सर : सेवानिवृत एवं बुजुर्ग शिक्षकों की भूख हड़ताल दसवें दिन भी
समाहरणालय गेट पर जारी रहा. शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर वेतनमान
की प्रोन्नति का पत्र प्राप्त होने तक डटे रहने का ऐलान किया है.
वित्तरहित शिक्षकों ने शहर में किया भिक्षाटन
छपरा(सारण) : अनुदान के बदले वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत वित्त
रहित शिक्षकों ने गुरुवार को शहर में भिक्षाटन किया. इसके पहले हड़ताली
शिक्षकों ने गांधी गिरि शुरू किया था. इसके तहत सफाई अभियान चलाया गया.
इसके बाद सामूहिक हवन पूजन किया गया.
ऑनलाइन ट्रैकिंग के दायरे में होंगे गुरुजी
सहरसा : अब मिड डे मील में दिये जाने वाले बजट की ऑनलाइन ट्रैकिंग की
जायेगी. कोई भी शिक्षक यह नहीं कह सकेंगे कि बजट के अभाव में मिड डे मिल
नहीं बना है. खाते में धनराशि होने के बावजूद वे कहते हैं कि मिड डे मिल
नहीं बना, तो उन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
कल से 102 केंद्रों पर मैट्रिक का मूल्यांकन
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का मूल्यांकन एक
अप्रैल से शुरू किया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.
मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका के साथ ओएमआर प्रपत्र भेज दिया गया
है. प्रदेश भर में 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना जिले
में आठ मूल्यांकन केंद्र भी शामिल हैं.
बिना मूल्यांकन के ही लौट गये शिक्षक
पटना : इंटर मूल्यांकन में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए दूसरे
जिलों से शिक्षकों को बुलाया गया था. शिक्षक आये भी, मूल्यांकन के लिए हर
दिन केंद्र पर भी गये, लेकिन बिना मूल्यांकन के ही वापस हो गये. क्योंकि
प्रोफेसर साहब रहने और खाने-पीने के लिए जो पैसे लाये थे, वह खत्म हो गये.
भारत में योग्य शिक्षकों की कमी : खुर्शीद बाटलीवाला
नई दिल्ली (आईएएनएस)| "भारतीय शिक्षा प्रणाली बुरी नहीं है, बल्कि समस्या योग्य शिक्षकों की कमी है। शिक्षण के जुनून या वित्तीय कारणों के बिना अच्छे शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में नहीं आते हैं।" यह कहना है ऑर्ट ऑफ लिविंग के एक वरिष्ठ संकाय सदस्य खुर्शीद बाटलीवाला का।
प्रखंड में प्रतिनियोजन का खेल समाप्ति की ओर
कैमूर: प्रखंड में विभागीय नियम के विपरित शिक्षा विभाग में चल रहा
प्रतिनियोजन का खेल अब समाप्ति की ओर पहुंच गया है। हालांकि बीआरसी सूत्रों
से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ शिक्षकों का प्रतिनियोजन बरकरार है।
आज सीएम के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविका निकालेंगी जुलूस
आंगनबाड़ी सेविका संघ सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी
आंदोलन जारी रखा। गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सेविकाएं-सहायिकाएं बैठी हैं। आंगनबाड़ी पटना जिला के अध्यक्ष कुमारी रंजना
यादव ने कहा कि सभी जगह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ताला लटका रहेगा।
आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करे राज्य सरकार
आंगनबाड़ीसेविकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित सात सूत्री मांगों
को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर
करीब 500 से अधिक सेविका एवं सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
आत्मदाह की राह पर चलने की तैयारी में वितरहित शिक्षक
बेतिया। समान काम के बदले समान वेतन तथा लंबित अनुदान की एकमुस्त भुगतान व
सेवा अवधि 65 वर्ष के साथ नवप्रस्वीकृत इंटर महाविद्यालय कर्मियों का भी
समान्य शिक्षकों की तरह सुविधा व अनुदान की भुगतान आदि मांगों पर अड़े वित
रहित शिक्षक अब उग्र आंदोलन का राह अपना रहे है।
सिंडिकेट की बैठक में 300 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि को मंजूरी
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गुरुवार को हुई सिंडिकेट की
बैठक में 300 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि को मंजूरी मिली। वर्षो से लंबित 41
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति हुई। कुल 48 कर्मियों की दस साल सेवा
पूरी होने पर समान काम का समान वेतन को मिली मंजूरी।
उठाई आवाज } गर्दनीबाग में धरना दूसरे दिन भी जारी
बिहार सरकार द्वारा संविदाकर्मी को स्थायी करने की रिपोर्ट लागू करने की
मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका संघ ने मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन
जारी रखा। संघ की महिलाएं सात सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरना
स्थल पर बैठी हैं।
20 हजार होमगार्ड जवानों ने किया प्रदर्शन, तीन घंटे सड़क जाम, सभी गिरफ्तार, स्टेडियम में अस्थायी जेल कैंप में भेजा
समानकाम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को होमगार्ड के जवानों
ने गर्दनीबाग धरनास्थल से चितकोहरा गोलंबर तक ढाई किलोमीटर तक जोरदार
प्रदर्शन किया। लगभग 20 हजार जवानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तीन घंटे तक गर्दनीबाग धरनास्थल से चितकोहरा गोलंबर तक जाम कर दिया।
आंगनबाड़ी सेविकाएं व पुलिस में झड़प
ख्ती. मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार करने पर पुलिस ने रोका
पटना : अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रदर्शन
करते हुए गर्दनीबाग से रेलवे क्रॉसिंग पार कर विधानसभा की ओर बढ़ने लगीं.
पुलिस ने हल्का बल प्रयाेग कर आगे बढ़ने से इन्हें रोक दिया. इस दौरान
सेविकाएं व महिला पुलिसकर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
अगले आदेश तक अपने सभी शैक्षणिक और मूल्यांकन सम्बन्धी काम यथावत करते रहे : TSS,पटना जिला ।
सभी साथियों को नमस्कार ,
आज मैं पटना जिला, TSS, संगठन मंत्री की हैसियत से सम्बोधित कर रहा हूँ ।ताकि हमारे tet बन्धु दिग्भ्रमित न हो । ये मैं एक tet साथी के ही विचारों को tss का विचार दे रहा हूँ ।विचारणीय बिंदु निम्न है --
आज मैं पटना जिला, TSS, संगठन मंत्री की हैसियत से सम्बोधित कर रहा हूँ ।ताकि हमारे tet बन्धु दिग्भ्रमित न हो । ये मैं एक tet साथी के ही विचारों को tss का विचार दे रहा हूँ ।विचारणीय बिंदु निम्न है --
वही लोग शिक्षक चौपाल पर टिप्पणी कर रहे है जो किसी संघ विशेष की अंधभक्ति करते है
वही लोग शिक्षक चौपाल पर टिप्पणी कर रहे है जो किसी संघ विशेष की अंधभक्ति करते है ।बराबर उसी की माला जपते रहते है ।ये लोग किसी संघ विशेष के पदधारक भी है ।शिक्षक चौपाल अभी शिशु अवस्था में है ।हमारा उद्देश्य इसके संदेश को प्रदेश के हर जिले में पहुंचाकर आम शिक्षकों की भावना जानना था।उनके नब्ज़ को टटोलना था तथा आम राय बनाना था ।
दमन से नहीं दबेगा शिक्षकों का आंदोलन
बांका। समान काम के लिए समान वेतन की मांग के लिए पटना गर्दनीबाग में जुटे
टेट-एसटेट शिक्षकों पर सोमवार को फिर लाठी चार्ज किए जाने की घटना का
विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कड़ी ¨नदा की है। माध्यमिक शिक्षक संघ, नियोजित
प्रारंभिक शिक्षक संघ और टेट-एसटेट शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों
का दमन करना चाहती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)