बेतिया। समान काम के बदले समान वेतन तथा लंबित अनुदान की एकमुस्त भुगतान व
सेवा अवधि 65 वर्ष के साथ नवप्रस्वीकृत इंटर महाविद्यालय कर्मियों का भी
समान्य शिक्षकों की तरह सुविधा व अनुदान की भुगतान आदि मांगों पर अड़े वित
रहित शिक्षक अब उग्र आंदोलन का राह अपना रहे है।
संघ के अध्यक्ष परवेज आलम की अगुवाई में होने वाले इस आंदोलन के 16वें दिन उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। वहीं इन शिक्षकों ने प्रयोगिक परीक्षा भी ठप कर दी है, हालांकि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन जहां सरकार के लिए चुनौती बन गई है। वहीं वित्तरहित शिक्षक सड़क जाम, समाहरणालय का घेराव के उपरांत आत्मदाह करने की बात कह रहे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रो. परवेज आलम व रानी गुप्ता ने बताया कि सांसद विधायक जैसे जनप्रतिनिधि को भी उनके आवास में घेराव व तालाबंदी करेंगे। मौके पर अरूण कुमार ¨सह, प्रो.मारकन्डेय किशोर राय, सुनील कुमार राव, शशिभूषण श्रीवास्तव, सरस्वती कांत तिवारी, राजीव रंजन कुमार, जफर इमाम, प्रो. रीता मिश्रा, नंदकिशोर कुशवाहा, कृष्णा प्रसाद, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।
संघ के अध्यक्ष परवेज आलम की अगुवाई में होने वाले इस आंदोलन के 16वें दिन उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। वहीं इन शिक्षकों ने प्रयोगिक परीक्षा भी ठप कर दी है, हालांकि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन जहां सरकार के लिए चुनौती बन गई है। वहीं वित्तरहित शिक्षक सड़क जाम, समाहरणालय का घेराव के उपरांत आत्मदाह करने की बात कह रहे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रो. परवेज आलम व रानी गुप्ता ने बताया कि सांसद विधायक जैसे जनप्रतिनिधि को भी उनके आवास में घेराव व तालाबंदी करेंगे। मौके पर अरूण कुमार ¨सह, प्रो.मारकन्डेय किशोर राय, सुनील कुमार राव, शशिभूषण श्रीवास्तव, सरस्वती कांत तिवारी, राजीव रंजन कुमार, जफर इमाम, प्रो. रीता मिश्रा, नंदकिशोर कुशवाहा, कृष्णा प्रसाद, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।