Advertisement

नियोजन पत्र नहीं मिलने पर हंगामा

सीवान : जिला पार्षद के द्वारा पांचवें चरण के तहत  शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच शिविर के माध्यम से नियोजन पत्र का वितरण किया जाना था. इसको लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही, जो लोग आ रहे थे वे लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आये. इसके बाद नियोजन इकाई द्वारा आगे कि विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
 
देर शाम तक नियोजन पत्र नहीं मिलने के कारण इन लोगों ने जिला पार्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य लोगों पर बहाली में धांधली का अारोप लगाते हुए सीवान -लकड़ी पथ को जाम कर दिया. इसके कारण शाम में शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर आस-पास के थाने की पुलिस मौके पर पुलिस कर समझाने में जुट गयी.
 
इनका अारोप था कि बहाली में  सही अभ्यर्थियों को जगह नहीं दी जा रही है और कम अंक वाले की बहाली करने को लेकर नियोजन इकाई द्वारा देर शाम तक नियोजन पत्र का वितरण नहीं किया गया है. सुबह से ही नियोजन पत्र वितरण को लेकर जिला पर्षद में अध्यक्ष संगीता देवी, डीडीसी राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. 
सड़क जाम से राहगीरों को हुई परेशानी : अभ्यर्थी द्वारा सड़क जाम करने से सबसे अधिक परेशानियां राहगीरों को हुई. इन लोगों द्वारा एक भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा था. इनकी मांग थी कि जब तक कोई वरीय अधिकारी नहीं आयेंगे, तब तक सड़क जाम रहेगा. इस कारण लोगों दूसरे रास्ते आते जाते नजर आये. 
इस  कारण लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी.
बहाली में  सही अभ्यर्थियों को जगह नहीं दिये जाने का लगाया आरोप
अहले सुबह ही पहुंच गये थे अभ्यर्थी
नियोजन पत्र का वितरण लगभग 1100 अभ्यर्थी के बीच करना था. इसको लेकर सुबह से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से ये लोग पहुंचे थे. इनको आस थी कि उनलोगों को नियोजन पत्र मिल जायेगा. ये लोग अपनी उपस्थिति बनवाने के बाद दोपहर तक इधर-उधर खाली भूमि पर चादर बिछा कर अाराम करने लगे. कोई जगह नहीं मिलने के कारण धूप में ही अाराम कर रहे थे. जब चार बजा तो ये लोग मालूम करने गये, तो पता चला कि अभी लेट लगेगा. इसके बाद अाक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. 

इसकी सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, महादेवा थानाध्यक्ष शभुनाथ सिंह, सराय ओपी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन, एसआइ सरोज कुमार पहुंच गये. 

UPTET news

Blogger templates