फर्जीवाड़ा . टीइटी पास परीक्षार्थी भटक रहे और फर्जी कर रहे काम
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच कर रही निगरानी की टीम
प्रमाणपत्रों की जांच शुरू कर दी है. इस बीच बरौली में 23 फर्जी टीइटी
उजागर होने के बाद विभाग गंभीर हो उठा है.
गोपालगंज : टीइटी में फर्जीवाड़ा कर लगभग 162 शिक्षक विभिन्न प्रखंडों
में कार्यरत है. जिनकी कुंडली विभाग खंगालने में जुट गयी है. शिक्षक
नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा पंचायत स्तर पर किया गया है.