फर्जीवाड़ा . टीइटी पास परीक्षार्थी भटक रहे और फर्जी कर रहे काम
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच कर रही निगरानी की टीम
प्रमाणपत्रों की जांच शुरू कर दी है. इस बीच बरौली में 23 फर्जी टीइटी
उजागर होने के बाद विभाग गंभीर हो उठा है.
गोपालगंज : टीइटी में फर्जीवाड़ा कर लगभग 162 शिक्षक विभिन्न प्रखंडों
में कार्यरत है. जिनकी कुंडली विभाग खंगालने में जुट गयी है. शिक्षक
नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा पंचायत स्तर पर किया गया है. फर्जी
टीइटी पर सर्वाधिक नियोजन पंचायतों में हुआ है. अब जब प्रमाणपत्रों को जब
विभाग खंगाल रहा है, तो परत- दर- परत यह फर्जीवाड़ा सामने आ रहा. इस बार
विभाग ने भी पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करने को तैयार है.
विभागीय सूत्रों का मानना है कि टीइटी के प्रमाणपत्र को फर्जी तैयार
कर नियोजन इकाइयों से सेटिंग कर नियोजन कराया गया है. पंचायतों में भी अब
मुखिया बदल चुके हैं. ऐसे में फर्जी टीइटी सामने आता है, तो पंचायत नियोजन
इकाई भी तत्काल कार्रवाई करेगी. अब फर्जी टीइटीवाले शिक्षकों की मुश्किल
बढ़ी हुई हैं. फर्जीवाड़े में शामिल शिक्षक विभाग के गतिविधियों पर नजर रख
रहे हैं. शिक्षा माफियाओं से सेटिंग भी की जा रही है.
शिक्षा विभाग ने बरौली प्रखंड के 23 फर्जी टीइटीवाले शिक्षकों की वेतन
पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. हालांकि एक सप्ताह के भीतर इन
शिक्षकों से जवाब- तलब किया गया था. शिक्षकों के द्वारा किसी प्रकार का
जवाब शिक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जवाब नहीं मिलने पर इनके
वेतन पर रोक लगा दी गयी है. विभाग अब इन शिक्षकों के नियोजन को रद्द करने
की तैयारी में जुटा है.
फर्जीवाड़े में दर्ज होगी प्राथमिकी
शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाया है.
उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. यह प्रक्रिया अगले
सोमवार से शुरू हो जायेगी. फर्जीवाड़े में शामिल एक टीइटी प्रमाणपत्रों के
सत्यापन कराने के साथ ही कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ
स्थापना संजय कुमार ने बताया कि प्रमाणपत्रों की जांच में काफी सतर्कता
बरती जा रही है.
कहीं से भी गड़बड़ न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. विभागीय स्तर पर गड़बड़ी करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC