पहल. पाठशाला में भगोड़े गुरुजी की अब छात्र फोटो से करेंगे पहचान
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब शिक्षकों का फोटोग्राफ सूचना पट्ट
पर लगाया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को यह पता चल सके कि उक्त विद्यालय
में कितने शिक्षक कार्यरत हैं. इस पहल से भगोड़े व फर्जी शिक्षक की पहचान
आसान होगी.