Random-Post

खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से जवाब मांगेगा सीबीएसई

पटना। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों से जवाब मांगेगा। पटना जोन में इस वर्ष महज 74.90 फीसद रिजल्ट हुआ है। रिजल्ट के मामले में पटना जोन आठवें स्थान पर देशभर में रहा है। पटना जोन के रिजल्ट में सुधार लाने के लिए बोर्ड ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।

झारखंड से भी बिहार का रहा खराब प्रदर्शन
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी राजा राम मीणा ने कहा कि इस वर्ष रिजल्ट पिछले वर्ष के समान ही रहा है। जबकि काफी सुधार की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस वर्ष भी रिजल्ट में पिछले वर्ष से कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। बोर्ड कोशिश करेगा, अगले साल से रिजल्ट में सुधार हो और इसके लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सुधार के लिए चेतावनी दी जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि 12वीं की परीक्षा में झारखंड से भी खराब प्रदर्शन बिहार के स्कूलों का रहा है। झारखंड से कुल 85.25 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की है, जबकि बिहार से मात्र 69.77 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। इसके कारणों की तलाश की जा रही है।
शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सीबीएसई द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम चलाए जाते रहते हैं। इसके अलावा सीबीएसई द्वारा प्रशिक्षण के लिए कई संस्थान स्थापित किए गए हैं। वहां पर भी शिक्षकों को भेजकर प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
----------
अब दसवीं के रिजल्ट पर सबकी नजर

दसवीं के रिजल्ट पर अब सबकी नजर लगी है। पटना जोन से दसवीं की परीक्षा में लगभग 1.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि दसवीं का रिजल्ट 27 तक आ सकता है। रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बनी है। स्कूलों के प्राचार्यो का भी कहना है कि अब तक दसवीं का रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए था। दसवीं के रिजल्ट के बाद ही कई संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होती है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles