जमशेदपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत सोमवार को कॉपरेटिव कॉलेज मे इंटरमीडियट के शिक्षको के बहाली का पुराने शिक्षक सहित कई छात्र संगठनो ने विरोध किया ।इस दौरान शिक्षको ने छात्र संगठन के नेताओ के साथ के मिलकर प्रार्चाय एस रज्जी के कक्ष मे ताला जड़ दिया और प्रार्चाय के विरोध मे जमकर नारेबाजी की ।ह़टाए गए शिक्षको का कहना था कि किसी भी कीमत मे नये शिक्षको की बहाली नही होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कॉपोरिटव कॉलेज में 3 और 4 अगस्त को संविदा के आधार पर नई इंटरमिडीयट शिक्षको की बहाली होना था। वही इस बहाली का विरोध करने का निर्णय इंटरमिडीयट के संविदा के आधार पर पढा रहे पुराने शिक्षको के द्वारा लिय़ा गय़ा है।