Random-Post

Breaking News

जमशेदपुर-शिक्षक बहाली का विरोध किया हटाए गए शिक्षको ने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमशेदपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत सोमवार को  कॉपरेटिव कॉलेज मे इंटरमीडियट के शिक्षको के बहाली का पुराने शिक्षक सहित कई छात्र संगठनो ने विरोध किया ।इस दौरान शिक्षको ने छात्र संगठन के नेताओ के साथ के मिलकर प्रार्चाय एस रज्जी के कक्ष मे ताला जड़ दिया और प्रार्चाय के विरोध मे जमकर नारेबाजी की ।ह़टाए गए शिक्षको का कहना था कि किसी भी कीमत मे नये शिक्षको की बहाली नही होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कॉपोरिटव कॉलेज में 3 और 4 अगस्त को  संविदा के आधार पर नई इंटरमिडीयट शिक्षको की बहाली होना था। वही इस बहाली का  विरोध करने का निर्णय इंटरमिडीयट के संविदा के आधार पर पढा रहे पुराने शिक्षको के द्वारा लिय़ा गय़ा है।

बताया जाता है कि संविदा के आधार पर 6 माह पहले बहाल हुए 24 शिक्षको को कॉपरेटिव कॉलेज से बिना किसी पूर्व सुचना के हटा दिया गया है ।पुराने शिक्षक को कहना है जब तक हमलोगो को पुन बहाली नही होती तब तक हमलोग नए शिक्षको की बहाली किसी भी हालात नही  होने देगें।
वही कॉलेज के प्रार्चाय एस एस रज्जी ने कहा कि संविदा के आधार पर जो शिक्षको की  बहाली किया जा रहा है . जैक के आदेश पर किया जा रहा है। इससे पहले जो शिक्षक यहां काम कर रहे थे उनका साक्षात्कार नही हुआ था। इस कारण जैक ने सभी शिक्षको को हटाने का निर्णय लिया है। और उसकी तिथी आज और कल रखी गई है।
DSCN7626
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles