नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
23 जुलाई को किये जाने की संभावना है। वेतनमान क्या होगा, इस पर अभी तक
फैसला नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री के पटना लौटने के बाद इस पर फैसला होने
की संभावना है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
इस साल भी नहीं होगी टीइटी-एसटीइटी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
इस साल भी नहीं होगी टीइटी-एसटीइटी
इस साल भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) और स्पेशल शिक्षक पात्रता
परीक्षा (एसटीइटी) नहीं हो सकेगी. क्लास एक से पांच व क्लास छह से आठ के
लिए टीइटी और क्लास नौ से 12 तक की एसटीइटी 2011 में ही हुई थी. उसके बाद
से अब तक टीइटी-एसटीइटी का आयोजन नहीं किया जा सका है. टीइटी-एसटीइटी को हर
साल ली जानी थी, लेकिन पिछले चार सालों से दोबारा इसका आयोजन नहीं हो सका
है.
अब जिला स्तर पर देना होगा आवेदन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना: शिक्षक
नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है. शिक्षक नियुक्ति की जो
नयी प्रक्रिया शुरू होनेवाली है, उसमें नियोजन इकाई की जगह जिला स्तर पर
आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग में एक्सरसाइज चल रहा है. बिहार
विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले नयी नियुक्ति प्रक्रिया का शिडय़ूल जारी
किया जा सकता है.
शिक्षकों के हंगामे से दफ्तर छोड़ भागे कर्मी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुजफ्फरपुर: टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने पूर्ण वेतनमान के साथ मूल शिक्षक का दरजा हासिल करने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है. बुधवार को शिक्षकों का जुलूस नारेबाजी करते हुए संयुक्त भवन स्थित डीइओ कार्यालय पहुंचा तो कर्मचारी कार्यालय में ताला लगाकर भाग निकले. सरकार व शिक्षा अधिकारियों के विरोध में देर तक हंगामा चला. इससे आसपास के अन्य दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित रहा. शिक्षकों के वापस लौटने के बाद भी देर तक कार्यालय में कर्मचारी वापस नहीं लौटे.
संघ ने बुधवार को अधिकार जुलूस व धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था.
संघ ने बुधवार को अधिकार जुलूस व धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था.
किशनपुर में 13 शिक्षकों ने दिया त्याग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल। बिहार में नीतीश सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा के मद्देनजर उच्च न्यायालय द्वारा फर्जी शिक्षकों का ब्यौरा देने के सख्त आदेश एवं फर्जी शिक्षकों द्वारा त्याग पत्र देने पर माफ करने का असर प्रखंड में देखा जा रहा है।
नियोजितों को ग्रेड पे के लिए चलाया पत्र अभियान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सिवान । टीईटी-एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ की बैठक रामनगर आंदर ढाला के पास हुई। इसमें अनट्रेंड शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ दिलाने के लिए पत्र अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इसकी शुरुआत प्रदेश के सभी जिलों में हो चुकी है और टीईटी-एसटीईटी उर्त्तीण नियोजित शिक्षक पत्र भेज मुख्यमंत्री से मांग भी शुरू कर चुके है।
फिर मिला मौका, पर असमंजस बरकरार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बक्सर। फर्जी नियोजित शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देकर क्षमादान प्राप्त करने का हाईकोर्ट ने एक और मौका प्रदान किया है। ताकि, शिक्षक कार्रवाई से बच सकें। लेकिन, वे इसको लेकर उधेड़बुन में फंसे हुए हैं। क्या करें क्या न करें, नौकरी से त्यागपत्र दें या देखें आगे होता है क्या, शिक्षक इसी गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए हैं।
दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों को मैनेज की संस्कृति लुभा रही है। वे सोच रहे हैं कि निगरानी को भी मैनेज कर लिया जायेगा। लेकिन, विभागीय सूत्र बताते हैं कि ऐसा कतई संभव नहीं होगा। आज नहीं तो कल फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई होना तय है। चूंकि, इसकी मानीटरिंग हाईकोर्ट कर रहा है।
कुंडली मारकर बैठे हैं दर्जनों फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुंगेर। पटना उच्च न्यायालय द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने के लिए दो सप्ताह का समय देकर भले ही राहत दे दी है। लेकिन खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों फर्जी शिक्षक अब भी कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। ऐसे फर्जी शिक्षकों को न तो पटना उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करने की फिक्र है और न ही कार्रवाई किये जाने का डर ।
अंतिम मौका से फर्जी शिक्षकों को राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास । फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने के मिले एक और मौका से फर्जी शिक्षकों को फिलहाल राहत मिली है। लेकिन वे अपने नौकरी के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। अब फर्जी शिक्षक इस माह के अंत तक अपना इस्तीफा दे क्षमा दान योजना का लाभ ले सकते हैं।
सत्यापन की आस में फर्जी शिक्षक :
जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र निगरानी के हवाले है वे सत्यापन की आस में हैं। कहीं भविष्य उनका साथ दे दे। लेकिन अब तक की जांच में निगरानी कम शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को फर्जी करार किया है।
22 तक भरे जायेंगे शिक्षक नियोजन के सहमति पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
खगड़िया. 22 जुलाई से से जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए सहमति पत्र भरा जायेगा. कट ऑफ मार्क्स के आधार पर पूर्व में काउंसेलिंग में उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के साथ सहमति पत्र भरने के लिए बुलाया गया है. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के काउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों एवं जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षक नियोजन के संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान की काउंसेलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए सहमति पत्र भरा जायेगा.
नियोजित शिक्षकों को पिछले चार महिनो से मानदेय नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
कटिहार प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को पिछले चार महिनो से मानदेय नहीं मिला है। त्याहारो के इस माहौल में लोगो को इससे काफी शिकायत है |कई नियोजित शिक्षको को इस कारण भीषण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षा अधिकारियों को बदलनी होगी कार्यशैली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुजफ्फरपुर : शिक्षा अधिकारियों को कार्यशैली बदलनी होगी। दफ्तर में अराजक स्थिति बनी है। यहां आर्थिक दोहन के सिवा कुछ नहीं हो रहा है। उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहीं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के खाते में 15 करोड़ रुपये के बावजूद ईद जैसे पर्व में भुगतान नहीं हो सका।
बिहार में फर्जी शिक्षकों को और मोहलत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। बिहार के प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों के लिए स्वेच्छा से इस्तीफा देकर सरकार से क्षमादान पाने का एक और अवसर मिला है।
पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश मंगलवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि फर्जी शिक्षकों को एक बार फिर दो सप्ताह की मोहलत दी जा रही है। इसके बाद भी ऐसे शिक्षक स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई कल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। फर्जी शिक्षकों के नियोजन मामले में पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई 14 जुलाई को होगी. 13 जुलाई को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने धीमी जाँच के लिए विजिलेंस को फटकार लगाई इस मामले में विभिन्न जिलों से अब तक 1277 फर्जी शिक्षक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. शिक्षा विभाग के अनुसार अब तक 1230 प्रारंभिक और 47 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक इस्तीफा दे चुके हैं.
फर्जी डिग्रीवाले शिक्षक दो सप्ताह में दें इस्तीफा नहीं तो होगी कार्रवाई : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। बिहार में शिक्षक नियुक्ती के फर्जीवाड़े के मामले में पटना हाईकोर्ट ने दो सप्ताह का समय दिया है । आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि ऐसे शिक्षक दो सप्ताह में इस्तीफा दे दें , नहीं तो उनपर कार्रवाई होगी । इस मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और ADG निगरानी कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि अब तक सूबेभर में 1 हजार से अधिक शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है । वहीं 29 हजार से अधिक शिक्षकों के सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन जारी है , लेकिन कोर्ट वेरीफिकेशन से संतुष्ट नहीं है ।
फर्जी शिक्षकों को दो हफ्ते का अंतिम मौका : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटनाहाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आग्रह पर फर्जी शिक्षकों को दो हफ्ते का अंतिम मौका दिया है। स्वेच्छा से पद त्यागने पर वेतन वसूली या कोई अन्य कार्रवाई नहीं होगी। इसकी परिधि में फर्जी डिग्री पर नियुक्त लाइब्रेरियन भी आएंगे। मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी और न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा की खंडपीठ ने मंगलवार को यह आदेश देते हुए यह भी हिदायत दी कि दो हफ्ते की समय सीमा खत्म होने के बाद जो भी फर्जी डिग्रीधारी पकड़े जाएंगे, सरकार सिर्फ उन्हें बर्खास्त कर उनसे वेतन वसूले, बल्कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हो।
मैदान में नहीं अब मोबाइल पर खेलते हैं बच्चे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधेपुरा। विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बिहार सरकार के खेल, कला एवं सांस्कृतिक विभाग कितना भी यतन क्यों ने कर लें किंतु खेल शिक्षकों की उदासीनता व मोबाइल के बढ़ते चलन ने विद्यालय में खेल को समृद्ध करने की सरकार की योजनाओं पर पानी फेर दिया है। आलम यह है कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे घरों में फुर्सत के समय में खेल मैदान जाने की बजाए घरों में मोबाइल पर ही खेल का अभ्यास करते हैं।
ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 15 जुलाई की सुर्खियाँ
- हाईकोर्ट; क्या निगरानी ब्यूरो फर्जी शिक्षकों से मिला हुआ है? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनाते है सिर्फ हाज़री, बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा है मज़ाक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- शिक्षकों की नियुक्ति करे सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- भोजपुर जिले में अब तक 35 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- खुद से इस्तीफा देने के लिए HC ने शिक्षकों को 2 हफ्ते का और समय दिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
हाईकोर्ट; क्या निगरानी ब्यूरो फर्जी शिक्षकों से मिला हुआ है? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
हाई कोर्ट ने बिहार के निगरानी ब्यूरो को फटकार लगाते हुए कहा
है कि या तो वह फर्जी शिक्षकों से मिला हुआ है या उनपर नरमी बरत रहा है.
हाईकोर्ट ने उसे बेशर्म संस्था तक कह डाला है.
गौरतलब है कि अदालत ने निगरानी विभाग को फर्जी शिक्षकों की पहचान करने का हुक्म दे रखा है लेकिन अदालत ने कहा है कि वह इस काम में टाल मटोल कर रहा है.
गौरतलब है कि अदालत ने निगरानी विभाग को फर्जी शिक्षकों की पहचान करने का हुक्म दे रखा है लेकिन अदालत ने कहा है कि वह इस काम में टाल मटोल कर रहा है.
सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनाते है सिर्फ हाज़री, बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा है मज़ाक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नितीश सरकार के विकासशील राज्य मे आजकल नइ नइ घटनाए होने लगी हैं । नए नए
कारनामे देखने को मिलते है हालात यहां तक पहुंच गए है कि अब स्कूल मे पढ़ने
वाले बच्चे अब खुद ही स्कूल खोलने लगे है और प्रार्थना भी खुद ही करवाने
लगे है । क्लास मे आए बच्चों की हाजरी भी खुद ही लेते हैं अब आती है पढ़ाने
की बारी तो पढ़ाए कौन शिक्षक तो आए नहीं है। तो ये बच्चे क्या करे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)