कटिहार प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को पिछले चार महिनो से मानदेय नहीं मिला है। त्याहारो के इस माहौल में लोगो को इससे काफी शिकायत है |कई नियोजित शिक्षको को इस कारण भीषण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
मानदेय की राशि वैसे भी कम होती है |चार महीनो से इस राशि का भुगतान नहीं होने से इन शिक्षको को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही | कई शिक्षको को तो दो वक़्त की रोटी जुगाड़ना मुश्किल पड़ रहा है| इसका असर आने वाले ईद के त्यौहार पर भी पड़ता दिख रहा है |इफ्तार पार्टियो पर भी असर दीखता है |सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details