मुजफ्फरपुर: टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने पूर्ण वेतनमान के साथ मूल शिक्षक का दरजा हासिल करने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है. बुधवार को शिक्षकों का जुलूस नारेबाजी करते हुए संयुक्त भवन स्थित डीइओ कार्यालय पहुंचा तो कर्मचारी कार्यालय में ताला लगाकर भाग निकले. सरकार व शिक्षा अधिकारियों के विरोध में देर तक हंगामा चला. इससे आसपास के अन्य दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित रहा. शिक्षकों के वापस लौटने के बाद भी देर तक कार्यालय में कर्मचारी वापस नहीं लौटे.
संघ ने बुधवार को अधिकार जुलूस व धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था.
संघ ने बुधवार को अधिकार जुलूस व धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया था.