पटना। बिहार के प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों के लिए स्वेच्छा से इस्तीफा देकर सरकार से क्षमादान पाने का एक और अवसर मिला है।
पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश मंगलवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि फर्जी शिक्षकों को एक बार फिर दो सप्ताह की मोहलत दी जा रही है। इसके बाद भी ऐसे शिक्षक स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।