बांका। बांका के विद्यालयों में पैर जमाए, सरकारी राशि गटक रहे फर्जी
गुरुजी को हाईकोर्ट का क्षमादान ऑफर रास नहीं आया। निगरानी के मुताबिक,
अपेक्षा से काफी कम संख्या में बांका के फर्जी गुरुजी ने स्वेच्छा से नौकरी
छोड़ी है। अधिकांश ने शिक्षा माफिया से मिली भगत कर निगरानी जांच को खुली
चुनौती दे डाली। बांका जिला में इसका आंकड़ा मुश्किल से शतक पार कर सका।
जबकि, निगरानी को बांका में आठ सौ से अधिक फर्जी शिक्षक होने का अनुमान है। ऐसे में केवल सौ शिक्षकों का इस्तीफा आने से करीब सात सौ फर्जी शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में जमे रह गये। अब पाला पूरी तरह निगरानी अधिकारी के हाथ है। इस्तीफा ऑफर के चलते ही करीब एक पखवाड़ा से जांच की रफ्तार सुस्त हो गयी थी। सोमवार से इसकी प्रक्रिया ने फिर गति पकड़ ली है।
इस्तीफा से खुल रहा फर्जीवाड़ा का राज
ऑफर के दौरान आये इस्तीफा से बांका में फर्जीवाड़ा का कई नया खेल उजागर हो गया है। सबसे अधिक फर्जीवाड़ा का मामला फर्जी टीईटी से हुआ। किसी परीक्षा पास अभ्यर्थी के नाम से टीईटी निकाल कर विद्यालयों में नौकरी कर ली। हाल यह है कि एक टीईटी पर एक से अधिक लोगों ने नौकरी ज्वाइन कर ली और वेतन भी उठा लिया। जबकि, असली आवेदक का कहीं कोई अता-पता नहीं। इसी तरह कई टीईटी फेल आवेदकों ने स्कैन कर अपना पास का प्रमाण पत्र बना लिया। जानकारी के अनुसार फर्जी टीईटी वाले बड़ी संख्या में शिक्षक इस्तीफा देने से मुकर गये हैं। प्रारंभिक जांच में ही इसका मामला सामने आ गया है। इसी तरह इस्तीफा वालों में बड़ी तादात सी-टेट वाले आवेदकों की भी है। शिक्षा माफियाओं ने केंद्रीय बोर्ड की डिग्री को भी खुली चुनौती दे दी है। इससे भी ज्यादा आश्चर्य अमान्य प्रमाण पत्र को लेकर है। अमान्य संस्थान वाले भी कम शिक्षकों ने ही इस्तीफा दिया है। सीबीएचई, देवघर हिंदी विद्यापीठ, हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद, पबिया प्रशिक्षण सहित कई संस्थानों के प्रमाण पत्र का जिला में अंबार है।
बहाली कागजात नहीं मिलने से परेशानी
लाख प्रयास के बाद भी कई पंचायत और प्रखंड नियोजन समिति पूर्व की बहाली का मूल आवेदन और मेधा सूची देने को तैयार नहीं है। इसकी सूचना निगरानी स्टेट सेल को दी जा चुकी है। वहां से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू होगी। जानकारी के अनुसार 2006 और 2008 की बहाली का कई पंचायत मूल आवेदन और मेधा सूची निगरानी को नहीं सौंप रहा है। इससे बहाली प्रक्रिया की जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
जबकि, निगरानी को बांका में आठ सौ से अधिक फर्जी शिक्षक होने का अनुमान है। ऐसे में केवल सौ शिक्षकों का इस्तीफा आने से करीब सात सौ फर्जी शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में जमे रह गये। अब पाला पूरी तरह निगरानी अधिकारी के हाथ है। इस्तीफा ऑफर के चलते ही करीब एक पखवाड़ा से जांच की रफ्तार सुस्त हो गयी थी। सोमवार से इसकी प्रक्रिया ने फिर गति पकड़ ली है।
इस्तीफा से खुल रहा फर्जीवाड़ा का राज
ऑफर के दौरान आये इस्तीफा से बांका में फर्जीवाड़ा का कई नया खेल उजागर हो गया है। सबसे अधिक फर्जीवाड़ा का मामला फर्जी टीईटी से हुआ। किसी परीक्षा पास अभ्यर्थी के नाम से टीईटी निकाल कर विद्यालयों में नौकरी कर ली। हाल यह है कि एक टीईटी पर एक से अधिक लोगों ने नौकरी ज्वाइन कर ली और वेतन भी उठा लिया। जबकि, असली आवेदक का कहीं कोई अता-पता नहीं। इसी तरह कई टीईटी फेल आवेदकों ने स्कैन कर अपना पास का प्रमाण पत्र बना लिया। जानकारी के अनुसार फर्जी टीईटी वाले बड़ी संख्या में शिक्षक इस्तीफा देने से मुकर गये हैं। प्रारंभिक जांच में ही इसका मामला सामने आ गया है। इसी तरह इस्तीफा वालों में बड़ी तादात सी-टेट वाले आवेदकों की भी है। शिक्षा माफियाओं ने केंद्रीय बोर्ड की डिग्री को भी खुली चुनौती दे दी है। इससे भी ज्यादा आश्चर्य अमान्य प्रमाण पत्र को लेकर है। अमान्य संस्थान वाले भी कम शिक्षकों ने ही इस्तीफा दिया है। सीबीएचई, देवघर हिंदी विद्यापीठ, हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद, पबिया प्रशिक्षण सहित कई संस्थानों के प्रमाण पत्र का जिला में अंबार है।
बहाली कागजात नहीं मिलने से परेशानी
लाख प्रयास के बाद भी कई पंचायत और प्रखंड नियोजन समिति पूर्व की बहाली का मूल आवेदन और मेधा सूची देने को तैयार नहीं है। इसकी सूचना निगरानी स्टेट सेल को दी जा चुकी है। वहां से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू होगी। जानकारी के अनुसार 2006 और 2008 की बहाली का कई पंचायत मूल आवेदन और मेधा सूची निगरानी को नहीं सौंप रहा है। इससे बहाली प्रक्रिया की जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details