Random-Post

शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर विद्यालयों को आर्थिक पैकेज

मधुबनी.  निजी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर विद्यालयों को आर्थिक पैकेज देने के लिए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन अभियान की शुरुआत की है।  एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. देवानंद झा व उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि मंगलवार से लगातार तीन दिनों तक एसोसिएशन से संबंधित  जिले के सभी निजी विद्यालय के शिक्षक व संचालकों द्वारा एसोसिएशन की ओर से दिए गए पत्र को सीएम व शिक्षा मंत्री को ईमेल किया जाएगा।  जिले से 10 हजार से अधिक  निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों द्वारा सीएम व शिक्षा मंत्री को पत्र मेल किया जाएगा।

 डाॅ. झा ने बताया कि सभी प्रखंडों के स्कूल संचालकों से समन्वय स्थापित करने के लिए एसोसिएशन के सचिव गुड्डू सिंह व किशोर कुमार कुंवर को अधिकृत किया गया है। सात ही डा. झा ने यह भी कहा कि अगर इस आंदोलन के बाद भी सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा ने करती है तो एसोसिएशन के तरफ से न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। सूचना एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मन्नु श्रीवास्तव ने दी है।

Recent Articles