कुशीनगर: परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन नंबरों में गड़बड़ी की मिल रही शिकायतों के बाद जिले के पांच परिषदीय शिक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। इनके शैक्षिक प्रमाण पत्र समेत अन्य मूल अभिलेखों की जांच का बीएसए ने आदेश दिया है।
बीएसए विमलेश कुमार ने दुदही विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडरौन मडुरही के सहायक अध्यापक व जूनियर शिक्षक संघ के दुदही ब्लाक अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, खड्डा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के सहायक अध्यापक गोरख राम, कसया विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा धूसी के सहायक अध्यापक आशुतोष प. त्रिपाठी, दुदही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कतरा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार पांडेय व रामकोला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गोबरहीं के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार का वेतन संदिग्ध नियुक्ति के कारण बाधित कर दिया है। बीएसए ने इन शिक्षकों को नियुक्ति के समय लगाए गए सभी मूल शैक्षिक अभिलेख, मूल नियुक्ति पत्र व पदोन्नति पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वेतन आहरण वाले बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।