Advertisement

14 नियोजित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हुई रद

प्रखंड के 14 नियोजित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद कर मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। जिला स्थापना शिक्षा विभाग के अधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया है।
बताया जाता है कि प्रखंड और पंचायत से नियोजित करीब 24 शिक्षक और शिक्षिकाओं को बेवजह प्रखंड कार्यालय तो प्रमुख कार्यालय और विभिन्न विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ¨सह ने प्रतिनियुक्ति कर वर्षों से रखे हुए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि मंजुलता कुमारी, प्रवीण कुमार, श्री निवास, कलावती देवी, रवि शेखर, विनय कुमार वर्मा, विकास कुमार, उदय चौधरी, प्रमिला देवी, नित्या कुमारी, जितेंद्र कुमार, रामजन्म प्रसाद और ¨वदा प्रसाद यादव को सम्बन्धित विद्यालय में पुन: लौटने का फरमान जारी किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी नियोजित शिक्षकों को मूल विद्यालय लौटने का पत्र भेजा गया है। मूल विद्यालय नहीं लौटने वाले शिक्षको के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Blogger templates