Advertisement

कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में 215 पदों पर होगी बहाली

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अब शिक्षकों व कर्मियों की कमी शीघ्र दूर हो जाएगी। बड़े पैमाने पर संविदा के आधार पर इनकी नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। गया जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में रिक्त 215 पदों पर बहाली होगी।


बिहार शिक्षा परियोजना गया की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी का अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। यहां सभी 24 प्रखंडों में एक-एक कस्तूरबा विद्यालय संचालित है। इन स्कूलों में 100-100 छात्राएं नामांकित है। इन स्कूलों में साइंस, मैथ, सोशल साइंस के शिक्षक समेत वार्डन, अनुदेशक, लेखापाल आदि के पद खाली हैं। दूसरे सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर पठन-पाठन कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

डीईअो की अध्यक्षता में नियोजन समिति का हुआ है गठन : विभिन्न पदों पर बहाली के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में नियोजन समिति का गठन किया गया है। डीपीओ प्राथमिक शिक्षा और सर्व शिक्षा अभियान इसके सचिव हैं। इसके अलावे जिला कल्याण पदाधिकारी पदेन सदस्य, डीएम द्वारा नामित पदाधिकारी और एक महिला पदाधिकारी सदस्य हैं।

खिजरसराय का कस्तूरबा विद्यालय।

बहाल होंगे साइंस व सोशल साइंस के 45 शिक्षक

कस्तूरबा विद्यालयों में विज्ञान व गणित के 24 और सामाजिक विज्ञान के 21 अंशकालिक शिक्षकों की बहाली होगी। इसके अलावे 20 वार्डन सह शिक्षिका, 18 भाषा विषय की शिक्षिका, 24 लेखापाल सह सहायक, 24 अनुदेशक, 19 नाइट गार्ड, 20 मुख्य रसोईया और 45 सहायक रसोइयों का नियोजन किया जाएगा।

26 नवंबर तक लिए लिए जाएंगे आवेदन

बहाली के लिए निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से 26 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा। आवेदन पत्र शिक्षा विभाग और गया जिले की वेबसाइट गयाडॉटएनआईसी से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र डीईओ ऑफिस स्थित एसएसए कार्यालय में जमा होगा।कस्तूरबा विद्यालयों में रिक्त पदों पर बहाली का निर्णय लिया गया है। आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। इसके लिए शीघ्र की नियोजन समिति की बैठक बुलाई जाएगी। 26 नवंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तय है।

UPTET news

Blogger templates