Advertisement

अब लापरवाह शिक्षक होंगे कार्रवाई की जद में

 मोतिहारी। यह शिकायत आम रही है कि विद्यालयों में कुछ शिक्षक अपनी मर्जी से आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर कई दिनों तक बिना किसी सूचना के भी वे नहीं आए तो कोई बात नहीं।
मगर अब ऐसा नहीं चलेगा। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निरीक्षण प्रतिवेदन में असंतोषजनक कार्य करने या अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का पूर्ण विवरण देने का निर्देश दिया है। इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। पूर्व के प्रतिवेदन में नहीं दिया था विवरण

डीईओ ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त किया है कि राज्य स्तर पर चिन्हित विद्यालयों के निरीक्षण के बाद दिए गए प्रतिवेदन में शिक्षकों की चर्चा नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्यालय की सभी तरह की गतिविधियों के साथ-साथ असंतोषजनक कार्य करने वाले एवं अनुपस्थित शिक्षकों का भी पूर्ण विवरण दिया जाए, ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। इस निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। निदेशक ने निरीक्षण का दिया है आदेश

निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा ने विद्यालयों के निरीक्षण का आदेश दिया है। उस आदेश के आलोक में विद्यालयों की जांच की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी इस जांच कार्य को अंजाम देने रहे हैं। जांच के दौरान विद्यालयों में संचालित सभी तरह की गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है। माना जा रहा है कि इस जांच अभियान से व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा।  

UPTET news

Blogger templates