Advertisement

शिक्षकों की लेटलतीफी पर लगेगी रोक, व्हाट्सएप से मॉनिटर होगा अटेंडेंस

भागलपुर| सरकारी स्कूलों के लेटलतीफी पर शिक्षकों की मनमानी पर अब रोक लगेगी। बिहार में स्मार्ट टीचर अटेंडेंस मॉनिटरिंग एप की शुरुआत की जाएगी। स्कूल खुलने के दस मिनट के अंदर ही अब उपस्थिति रजिस्टर की फोटो एप पर डालनी होगी।
इसका जिम्मा स्कूल के ऐसे शिक्षक को सौंपा जाएगा, जिनके पास स्मार्ट फोन होगा। प्रयोग के तौर पर एक दिसंबर से सबौर के स्कूलों में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसको लेकर 17 नवंबर काे डीपीअो एसएसए वीरेंद्र कुमार सभी स्कूलों के शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे। हर स्कूल से ऐसे एक शिक्षक को बुलाया जाएगा। गुरुवार को डीपीओ एसएसए ने सबौर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के जरिए निर्देश जारी किया है। बता दें कि डीएम ने इसके लिए डीपीओ एसएसए को पहले ही निर्देश जारी किया है। पहले यह व्यवस्था केवल सबौर प्रखंड के स्कूलों में लागू होगी। इसके बाद अन्य प्रखंडों में लागू किया जाएगा। उपस्थिति रजिस्टर की फोटो भी एप पर दो बार डालनी होगी। स्कूल खुलने के समय और अंतिम क्लास के बाद स्कूल छोड़ने से पहले दस्तखत की फोटो जाएगी। इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि कौन सा शिक्षक या कार्मिक स्कूल में कितने बजे अाया और कितने बजे गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें बिना किसी पू्र्व जानकारी या आवेदन के शिक्षक स्कूलों से गायब रहते हैं। ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें शिक्षक स्कूल में मौजूद नहीं थे लेकिन अटेंडेंस रजिस्टर में छुट्टी का एप्लीकेशन दिया गया था। अटेंडेंस रजिस्टर के कालम में किसी तरह की एंट्री नहीं पाई गई। स्कूलों में अध्यापक समय पर आएं और समय पर जाएं, ताकि अध्यापन कार्य सुचारू रो। सरकार इस पर विचार कर रही है कि शिक्षकों की उपस्थिति दोनों समय एप के जरिए दर्ज हो। 

UPTET news

Blogger templates