Advertisement

वित्त रहित शिक्षकों का धरना 20 मार्च को

संवाद सहयोगी, पीरो (भोजपुर) : बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले वित्त रहित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आगामी 20 मार्च को पटना में धरना देंगे।
इस संबंध में संगठन के वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय इकाई के महासचिव सह वित्त रहित शिक्षा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ राय ने कहा कि सरकार वित्त रहित शिक्षकों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है। तभी तो उसे वित्त रहित शिक्षकों की बदहाली पर जरा भी ध्यान नहीं है। सरकार खुद के द्वारा घोषित अनुदान की राशि भी शिक्षकों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है। ऐसे में वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की हालत दिनोंदिन खराब होते जा रही है। श्री राय ने बताया कि उक्त धरना कार्यक्रम पहले सात मार्च को प्रस्तावित था लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि बढा़नी पडी़। उन्होंने सूबे के सभी वित्त रहित शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों से प्रस्तावित धरना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि जब तक हम अपनी एकजुटता नहीं प्रदर्शित करेंगे तब तक सरकार की तन्द्रा नहीं टूटने वाली है। श्री राय के अनुसार धरना के माध्यम से बकाया अनुदान राशि का भुगतान करने, वित्त रहित शिक्षकों को घाटा अनुदान देने, सभी वित रहित डिग्री व इंटर कॉलेजों को अंगीभूत करने व वित रहित शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का सेवा सामंजन की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी ।

UPTET news

Blogger templates