Advertisement

उच्च न्यायालय के आदेश से शिक्षकों में खुशी

मुंगेर। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की खंडपीठ द्वारा नियोजित शिक्षक के समान काम के लिए समान वेतन की मांग को उचित ठहराए जाने का फैसला सुनाए जाने पर नियोजित शिक्षक के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
इसको लेकर जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए आदर्श अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राणा शारणधर ¨सह ने कहा कि न्यायालय का यह निर्णय शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक के आगे से नियोजित शब्द का धब्बा हट जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से इस फैसले को तुरंत लागू करने की मांग की। पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर¨वद कुमार ¨सह ने कहा कि उच्च न्यायालय ने शिक्षकों के चिरप्रतिक्षित मांग को न्यायोचित करार दिया है। इसलिए सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वह शीघ्र इस फैसले पर अमल करे। जबकि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार ¨सह ने कहा कि उच्च न्यायालय ने शिक्षकों की न्यायोचित मांग पर ऐतिहासिक निर्णय दिया है। इसलिए राज्य सरकार इस फैसले को शीघ्र लागू करे। यदि सरकार इसके क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब करती है तो इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के अध्यक्ष रंजन कुमार ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार न्यायालय के फैसले का शीघ्र अनुपालन करे। इधर हवेली खड़गपुर में भी शिक्षक संगठनों ने उच्च न्यायालय के ओदश का किया स्वागत किया।
दूसरे दिन भी जारी रहा शिक्षक नेता का सत्याग्रह

मुंगेर : शिक्षकों की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सत्याग्रह पर बैठे अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता नवल किशोर प्रसाद ¨सह का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। बताते चलें कि शिक्षक नेता अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बरामदे पर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं। उनकी मांगों में शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन की मांग भी शामिल है। मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ लगातार इस मांग को लेकर आंदोलित था। इस मौके पर उनके साथ हृदय नारायण ¨सह, समाजसेवी बमशंकर ¨सह, राजनाथ यादव, नरेश मोहन झा, धनश्याम प्रसाद ¨सह, ऋषिदेव यादव, कृष्णा कुंवर, विमला झा, योंगेद्र पासवान भी धरना पर बैठे।

UPTET news

Blogger templates